RJ18-Logo
15 हजार की बिकिनी पहन काजल अग्रवाल ने की पूल में मस्ती, देखें फोटोज-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 539 | 0 | 1 year ago

15 हजार की बिकिनी पहन काजल अग्रवाल ने की पूल में मस्ती, देखें फोटोज

15 हजार की बिकिनी पहन काजल अग्रवाल ने की पूल में मस्ती, देखें फोटोज

अग्रवाल (Kajal Aggarwal) अपने बिकिनी लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. काजल के फैंस जानते हैं कि वह वॉटर बेबी हैं. हाल ही में काजल ने पूल में एन्जॉय करते हुए तस्वीरें शेयर की थी. काजल की यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

 

तस्वीरों में काजल अग्रवाल ब्लैक बिकिनी में पानी खेलती नजर आ रही है. साथ ही वह चिल करती भी नजर आ रही हैं.  काजल ने कैप्शन में लिखा, ‘खुशी का मतलब है अपनी खुद की वेव बनाना. आप एक अच्छे मूड से एक स्विम दूर हैं.’

वैसे काजल अग्रवाल की बिकिनी की कीमत की बात करें तो यह Ookioh नाम के ब्रांड की है. इस बिकिनी के टॉप और बॉटम दोनों की कीमत 50 यूएस डॉलर यानी तकरीबन 3,715 रुपये है यानी इसकी कुल कीमत 7 हजार रुपये है. इसे आप Ookioh की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

काजल अग्रवाल के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह चिरंजीवी आचार्या, दुलकर सलमान की फिल्म Hey Sinamika, Uma, Ghosty, Paris Paris और कमल हासन की Indian 2 में भी काम कर रही हैं.

पिछले साल काजल अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी की थी. दोनों की शादी के खूब चर्चे हुए और उनके हनीमून की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

काजल अग्रवाल अपने सोशल मीडिया पोस्ट और तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. कुछ समय पहले उनकी रेड लहंगे में तस्वीरें वायरल हुई थीं. वैसे काजल इन दिनों पति गौतम संग छुट्टियां मना रही हैं.

थोड़े दिनों पहले काजल ने शादी के बाद अपनी पहली हरयाली तीज सेलिब्रेट की थी. इस मौके पर वह अपने मां विनय अग्रवाल के घर गई थीं और रिश्तेदारों से मिली थीं. उसके बाद से काजल छुट्टी पर हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share