RJ18-Logo
90 के दशक के ये 6 बाल कलाकार अब नहीं रहे बच्चे, किसी ने की शादी तो किसी ने की सगाई-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 3K | 21 | 1 year ago

90 के दशक के ये 6 बाल कलाकार अब नहीं रहे बच्चे, किसी ने की शादी तो किसी ने की सगाई

90 के दशक के ये 6 बाल कलाकार अब नहीं रहे बच्चे, किसी ने की शादी तो किसी ने की सगाई

90 के दशक के ये 6 बाल कलाकार अब नहीं रहे बच्चे, किसी ने की शादी तो किसी ने की सगाई90 के दशक का बेचारा उम्र को लेकर बहुत परेशान रहता है। 2023 में भी उन्हें यह पचा पाना मुश्किल हो रहा है कि वह बड़े हो गए हैं। लेकिन सच तो यह है कि हमारे लोग अब बड़े हो गए हैं और बहुतों ने शादी करके जीवन की दूसरी पारी खेलनी शुरू कर दी है।

न सिर्फ 90 के दशक के आम बच्चे बल्कि उस दौर के बाल कलाकार भी। (बाल कलाकार जो अब व्यस्त या विवाहित हैं.

जी हां, आज हम आपको 90 के दशक के ऐसे बाल कलाकारों के बारे में बताएंगे, जो या तो शादीशुदा हैं या फिर सगाई कर चुके हैं। बाल अभिनेता जो अब व्यस्त या विवाहित हैं।

झनक शुक्ल

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर ‘कल हो ना हो’ में करिश्मा और ‘करिश्मा का करिश्मा’ में करिश्मा बनी झनक शुक्ला अब 26 साल की हो चुकी हैं और हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी से सगाई की है।

सना सईद

‘कुछ कुछ होता है’ की अंजलि यानी सना सईद भी अब बड़ी हो गई हैं। सना सईद ने 1 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिसबा वैगनर से सगाई की।

हंसिका मोटवानी

हंसिका ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ और फिल्म ‘कोई मिल गया’ में काम किया था। अब साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका ने सोहेल कथूरिया से शादी की है।

श्वेता बसु प्रसाद

श्वेता बसु प्रसाद, जिन्होंने ‘कहानी घर घर की’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ जैसे टीवी शो और ‘मकड़ी’ और ‘इकबाल’ जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया, ने दिसंबर 2018 में फिल्म निर्माता रोहित मित्तल से शादी की। हालांकि, अब वे एक साथ नहीं हैं।

परजन दस्तूर

कुछ कुछ होता है में प्यारे सरदार बच्चे की भूमिका निभाने वाले परजान ने पारंपरिक पारसी समारोह में अपनी प्रेमिका डेलना श्रॉफ से शादी की।

आदित्य नारायण

‘रंगीला’ और ‘परदेस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता-गायक आदित्य नारायण भी शादीशुदा हैं। उन्होंने 2020 में श्वेता अग्रवाल से शादी की।

अब मुझे बताओ, 90 के दशक के बच्चे, क्या तुमने बुढ़ापा महसूस किया है?

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share