RJ18-Logo
Viral video: आग लगा रही है अक्षय कुमार-नोरा फतेही की केमिस्ट्री, फिल्म “पुष्पा” के गाने पर किया डांस…-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 327 | 0 | 11 months ago

Viral video: आग लगा रही है अक्षय कुमार-नोरा फतेही की केमिस्ट्री, फिल्म “पुष्पा” के गाने पर किया डांस…

आग लगा रही है अक्षय कुमार-नोरा फतेही की केमिस्ट्री, फिल्म “पुष्पा” के गाने पर किया डांस…देखें वीडियो..!

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अमेरिका में अपने एंटरटेनर टूर को लेकर सुर्खियों में हैं. इस सफर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इस टूर में अक्षय के साथ-साथ एक्ट्रेस नोरा फतेह, मौनी रॉय, सोनम बाजवा और दिशा पाटनी भी शामिल हुई हैं. इस टूर से नोरा और अक्षय का एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों स्टार्स पुष्पा के सुपरहिट गाने ओ अंतवा पर डांस करते नजर आए.

अब अक्षय और नोरा फतेही का एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों के शानदार डांस पर फैंस के पसीने छूट रहे हैं. वीडियो में अक्षय कुमार नोरा फतेही के साथ सिजलिंग डांस मूव्स कर रहे हैं। दोनों एक्टर्स की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस वीडियो में फिल्म ‘पुष्पा’ के गाने ‘ऊ अंतवा’ का एक नया अवतार देखने को मिला. लुक की बात करें तो नोरा ने ऑरेंज कलर का आउटफिट पहना था जबकि अक्षय सिंपल शर्ट में नजर आए।

दोनों का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अक्षय कुमार नोरा फतेही के साथ सिजलिंग डांस मूव्स करते नजर आए। इस वीडियो में दोनों सितारे पुष्पा के हिट गाने ओ अंतवा पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अक्षय कुमार हमेशा की तरह पूरी एनर्जी के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही नोरा एनर्जी और डांस के मामले में अक्षय को टक्कर दे रही हैं।

दोनों ने गले में गेंदे के फूलों की माला पहनी हुई है। नोरा का लुक देखकर आपको जीनत अमान की याद आ जाएगी। वहीं अक्षय कुमार मुंह में सिगरेट जैसी कोई चीज लेकर मस्ती भरा डांस कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग अक्षय के इस तरह डांस करने पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया।

एक यूजर ने लिखा, ‘अक्षय कुमार पागल है, कितनी घटिया एक्टिंग करने लगा है, इस उम्र में भी जवान रहने की कोशिश कर रहा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये बंदे की फिल्म फ्लॉप हो या कुछ और भाई रहे। आपको बता दें कि ये वीडियो अमेरिका के डलास शहर का है जहां एंटरटेनर्स टूर का आयोजन किया गया था. इस सफर के अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं। नोरा और अक्षय के बेली डांस का एक वीडियो सामने आया है, लेकिन अक्षय और नोरा के इस डांस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share