RJ18-Logo
आखिरी ओवर में 3 रन से जीता राजस्थान रॉयल्स। नहीं चल पाया धोनी का जादू।-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 777 | 2 | 1 year ago

आखिरी ओवर में 3 रन से जीता राजस्थान रॉयल्स। नहीं चल पाया धोनी का जादू।

आखिरी ओवर में 3 रन से जीता राजस्थान रॉयल्स। नहीं चल पाया धोनी का जादू।

चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 176 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 172 रन ही बना पाई। आखरी ओवर में बल्लेबाजी की कमान जडेजा और धोनी के हाथों में थी लेकिन उन्होंने काफी हद तक प्रयास किया फिर भी 3 रन और नहीं बना पाए।

सीएसके की शुरुआत थी खराब।

176 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम के लिए शुरुआत खास नहीं रही और उनके स्टार ओपनर रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेवन कॉनवे (50) और अजिंक्य रहाणे (31) ने एक बड़ी साझेदारी लगाते हुए सीएसके की मैच में वापसी कराई। लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए शिवम दूबे, मोईन अली और अंबाती रायुडू कुछ खास नहीं कर पाए। आखिरी के 2 ओवर में सीएसके को 40 रनों की जरूरत थी। धोनी और जडेजा की जोड़ी ने जेसन होल्डर के ओवर में 19 रन बटोर लिए। आखिरी ओवर को फेंकने की जिम्मेदारी संदीप शर्मा को मिली और बचाने के लिए 21 रन थे। इस ओवर की दूसरी ओर तीसरी गेंद पर संदीप ने छक्के खाए और मैच सीएसके के हाथों में आ गया। लेकिन आखिर में संदीप ने दो यॉर्कर फेंक अपनी टीम को जीत दिला दी।

नंबर वन पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स की टीम।

राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 52 और देवदत्त पडीक्कल ने 38 रन की पारी खेली। अश्विन और हेटमायर ने 30-30 रन बनाए। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। राजस्थान के लिए अश्विन और चहल ने दो-दो विकेट लिए। जैम्पा और संदीप शर्मा को एक विकेट मिला। इस मैच में जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share