RJ18-Logo
आलिया जोर से चिल्ला के कहती है जरा ध्यान से! शॉर्ट ड्रेस में छुपाया बड़ा, प्रेग्नेंट आलिया भट्ट का वीडियो आया सामने..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 205 | 0 | 2 years ago

आलिया जोर से चिल्ला के कहती है जरा ध्यान से! शॉर्ट ड्रेस में छुपाया बड़ा, प्रेग्नेंट आलिया भट्ट का वीडियो आया सामने..

आलिया भट्ट को कैप्चर करते हुए रिपोर्टर का पैर फिसल गया, आलिया चिल्लाते हुए बोली अरे ध्यान से, आलिया का इस लुक में बेबी बंप साफ दिख रहा...

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस में से आलिया टॉप पर है। आलिया बॉलीवुड की बड़ी स्टार बन गई है। अपनी एक्टिंग के साथ अपनी गॉर्जियस लुक के चलते भी फैंस आलिया को बहुत पसंद करते हैं। आप सब तो जानते हैं आलिया भट्ट प्रेगनेंसी के दिनों को एंजॉय कर रही है उनका फेस ग्लो साफ साफ दिखाई देता है हाल ही में एक्ट्रेस की नई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है । इन तस्वीरों में आलिया का बेबी बंप साफ-साफ दिखाई दे रहा है।

हाल ही में आलिया का यह नया लुक  बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया बेबी पंप से ज्यादा अपने फेस रिएक्शन के चलते सुर्खियों में है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आलिया को देखने के लिए रिपोर्ट बहुत उत्सुक है, तभी वहां एक रिपोर्टर का पैर फिसल जाता है जिसके बाद आलिया उसे सतर्क रहने के लिए कहती है।

आलिया जोर से चिल्ला के कहती है जरा ध्यान से! शॉर्ट ड्रेस में छुपाया बड़ा, प्रेग्नेंट आलिया भट्ट का वीडियो आया सामने..-image-63045b14aa833
image source- google search

वायरल वीडियो में रिपोर्टर का पैर फिसलते आलिया जोर से चिल्ला के कहती है जरा ध्यान से। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। आलिया का यह दयालु स्वभाव फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। आलिया करण जौहर के घर लेट नाइट पहुंची थी जहां से उनका यह लुक कैप्चर किया गया। आलिया ने ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है।

आलिया इन दिनों ऐसी ड्रेस पहन रही है जिसमें बेबी बंप छिपा रहे। इनका ऐसा ही लुक वापस देखने को मिला है। आलिया फिफ्थ मंथ प्रेग्नेंट है, एक्ट्रेस आरामदायक ड्रेस पहन रही है ताकि ने चलने बैठने में दिक्कत ना हो।‌ ड्रेस में नेकलाइ‌न है जिसमें स्पेगेटी पट्टियाँ है ‌।

वेस्ट लाइन पर ढ़ीली फिटिंग की गई है आलिया ने ब्लू ड्रेस के साथ वाइट शर्ट पहनी, आलिया ने स्लिप्स को फोल्ड कर रखा है इन्होंने अपने लुक का पूरा ध्यान दिया है। आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म "डार्लिंग" में नजर आने वाली है यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।

इसके अलावा आलिया, रणबीर कपूर,अमिताभ बच्चन  के साथ ब्रह्मास्त्र फिल्म में भी दिखेंगी। फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं फिल्म 9 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। रणबीर और आलिया फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।

Tags आलिया भट्ट कैप्चर रिपोर्टर पैर आलिया चिल्लाते हुए बोली अरे ध्यान से बेबी बंप आलिया फिफ्थ मंथ प्रेग्नेंट अपकमिंग प्रोजेक्ट एक्ट्रेस आलिया रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन ब्रह्मास्त्र फिल्म
Share