RJ18-Logo
एक्टर शहीर शेख ने अपनी वाइफ रुचिका और 16 साल की बेटी को जान जोखिम में डालकर बचाया, बिल्डिंग में लगी थी भीषण आग...-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 184 | 0 | 1 year ago

एक्टर शहीर शेख ने अपनी वाइफ रुचिका और 16 साल की बेटी को जान जोखिम में डालकर बचाया, बिल्डिंग में लगी थी भीषण आग...

पत्नी रुचिका अपनी बेटी के साथ अपने माता-पिता के घर ठहरी हुई थी जिस बिल्डिंग में रह रहे थे वहां अचानक आग लग गई आग में रुचिका उनकी बेटी और पापा फस गए...

दोस्तों टीवी जगत की जानी-मानी एक्टर शहीर शेख वाइफ रुचिका कपूर और 16 महीने की बेटी बड़े हादसे से बार-बार बचे यह जानकारी खुद एक्टर ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस को दी जैसे ही यह न्यूज़ फैंस को पता चली तो वह दुखी हुए। इनके चाहने वाले इनके लिए परेशान होने लगे।

एक्टर शहीर शेख ने अपनी वाइफ रुचिका और 16 साल की बेटी को जान जोखिम में डालकर बचाया, बिल्डिंग में लगी थी भीषण आग...-image-63d50f3b481a8
Google search

पत्नी रुचिका अपनी बेटी के साथ अपने माता-पिता के घर ठहरी हुई थी जिस बिल्डिंग में रह रहे थे वहां अचानक आग लग गई आग में रुचिका उनकी बेटी और पापा फस गए, इनके पिता व्हीलचेयर पर है वह चल नहीं पाते हैं तीनों ही आग के बीच फंस गए और बाहर नहीं निकल पा रहे थे।

यह जानकारी खुद रुचिका कपूर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर दी इन्होंने कहा कि पापा व्हीलचेयर पर थे इस वजह से वह बेटी अनाया के साथ 15 फ्लोर पर ही रह गई नीचे नहीं उतर पाए। हादसा 25 जनवरी की रात हुआ। रुचिका ने अपनी पोस्ट में लिखा- मुझे नाइट 1:30 बजे फोन आया कि बिल्डिंग में आग लग गई है मैंने दरवाजा खोला तो काला धुआं अंदर आया कुछ दिखाई नहीं दे रहा था मैं बहुत डर गई मैंने शहीर को फोन लगाया और पूरी घटना के बारे में बताया उन्होंने मुझे कहा कि पैनिक ना करें मैं उन्हें भी परेशान नहीं करना चाहती थी।

एक्टर शहीर शेख ने अपनी वाइफ रुचिका और 16 साल की बेटी को जान जोखिम में डालकर बचाया, बिल्डिंग में लगी थी भीषण आग...-image-63d50f3b481a8
Google search

शहीर के कहे अनुसार हमने तो लिए गीले किए और घर के दरवाजे के नीचे लगा दिया ताकि धुआं अंदर ना आए लेकिन फिर भी दुआ तेजी से कम उम्र में फैल रहा था तभी एक फायरफाइटर आया और उसने हमें कहा कि नैपकिन लेकर के नाक पर लगा ले ताकि हम बेहोश ना हो उसने बताया कि हम लोग आग बुझाने में लगे हुए हैं।

एक्टर शहीर शेख ने अपनी वाइफ रुचिका और 16 साल की बेटी को जान जोखिम में डालकर बचाया, बिल्डिंग में लगी थी भीषण आग...-image-63d50f3b481a8
Google search

आगे रुचिका ने लिखा शहीर बाकी लड़कों के साथ गाड़ियों को धक्का मारकर दूसरी जगह ले जा रहे थे ताकि फायर इंजन के लिए जगह बन सके मेरे पड़ोसियों ने मुझे बताया कि शहीर ने खुद ही फायर एक्सटिंग्विशर लेकर ऊपर आए और आग बुझाई बाद में फायर एक्सटिंग्विशर वहां आ गए।

उन्होंने कहा-मैं उन सभी फायरफाइटर्स को धन्यवाद कहूंगी जिन्होंने हमें बचाया मैं खुश हूं। मैंने मम्मी पापा के घर जाने का प्लान बनाया था लेकिन मैं यह सोच कर डर जाती हूं कि हम नहीं होते तो क्या होता। शहीर ने हमारे लिए जो किया उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई फिल्म का सीन हो।

Tags Shaheer Sheikh बिल्डिंग भीषण आग एक्टर शहीर शेख वाइफ रुचिका 16 साल बेटी
Share