RJ18-Logo
अजय ने खोल दी काजोल की पोल, शादी के बाद काजोल इसलिए बिस्तर पर लेती थी शाहरुख़ का नाम-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 643 | 4 | 1 year ago

अजय ने खोल दी काजोल की पोल, शादी के बाद काजोल इसलिए बिस्तर पर लेती थी शाहरुख़ का नाम

अजय ने खोल दी काजोल की पोल, शादी के बाद काजोल इसलिए बिस्तर पर लेती थी शाहरुख़ का नाम

बॉलीवुड में कई सितारों ने एक दूसरे के साथ शादी कर रखी है,उन्ही सितारों में बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन और काजोल का भी नाम शामिल है। एक समय मे अजय देवगन से शादी के पहले काजोल का नाम शाहरुख खान के साथ खूब जोड़ा जाता था और उन दोनों को लेकर यह अफवाहे थी कि इन दोनों के बीच कोई चक्कर चल रहा है जो अब तक इन्होंने छिपा रखा है लेकिन अजय देवगन से 1999 में काजोल में शादी कर ली और फिर शाहरुख और काजोल की उड़ रही अफवाहे शांत हो गयी।

अजय देवगन से शादी के पहले यह बात तय थी कि काजोल और शाहरुख की जोड़ी के बीच कुछ ना कुछ तो चल रहा था क्योंकि इस बात का शक शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को भी था। 2018 में जब शाहरुख खान और अजय देवगन की फिल्मे आपस मे भिड़ी थी तब अजय ने काजोल और शाहरुख को लेकर एक खुलासा किया था कि शादी के बाद बिस्तर पर काजोल बस शाहरुख के नाम लेती रहती थी।

Kajol reveals the secret behind her chemistry with Shah Rukh Khan, and here are five moments that will decode it - view pics - Bollywood News & Gossip, Movie Reviews, Trailers &

अजय देवगन ने किया शाहरुख और काजोल के रिश्ते का खुलासा

बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2012 में रिलीज हुई थी और उसी दौरान अजय और शाहरुख खान के बीच मे माहौल बेहद खराब हो गया था दरअसल उसी समय शाहरुख खान की फ़िल्म जब तक है जान भी रिलीज हुई थी तब काजोल ने अपनी दोस्ती का हवाला देते हुए शाहरुख से यह कहा था कि वह अपनी फिल्म की डेट आगे बढ़ा ले लेकिन शाहरुख खान ने ऐसा नहीं किया इस वजह से अजय देवगन और शाहरुख खान के बीच मामला काफी आगे बढ़ गया था। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन ने अपनी पत्नी काजोल और शाहरुख खान के रिश्ते को लेकर भी एक सनसनीखेज बयान दे दिया। अजय देवगन और काजोल के बीच में उन दिनों तकरार काफी दिनों तक चली थी।

Ajay Devgn's Shocking Revelation on Marrying Kajol: 'We Started Seeing Each Other Without Even...'

बिस्तर पर काजोल लेती थी शाहरुख का नाम – अजय

शाहरुख खान और काजोल की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है एक समय में दोनों फिल्मी पर्दे की जान हुआ करते थे और यह बात कहीं ना कहीं काजोल के पति अजय देवगन को भी अच्छे से पता है। अजय देवगन ने 2012 में अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब काजोल से उन्होंने 1999 में शादी की शादी की थी तब बिस्तर पर कई रातो तक काजोल अपनी और शाहरुख खान की कहानियां सुनाया करती थी जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं थी। अजय देवगन ने स्पष्ट किया कि काजोल हमेशा अपने फ़िल्म सेट और शाहरुख की बाते किया करती थी जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं था। अजय देवगन के मना करने के बाद काजोल ने फिर कभी शाहरुख खान का जिक्र नहीं किया।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share