RJ18-Logo
अजीबो-गरीब ड्रेस बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही ऊर्फी जावेद,  पहनी-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 389 | 0 | 2 years ago

अजीबो-गरीब ड्रेस बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही ऊर्फी जावेद, पहनी

ट्रोलिंग की क्वीन उर्फी जावेद ने पहनी बिजली के तार से बनी ड्रेस, यूजर ने कहा ‘आठवां अजूबा’

दोस्तों ऊर्फी जावेद अपने अनोखे यूनिक फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। कभी तो बोरे का ड्रेस बना लेती है तो कभी मुझे से टॉप बना लेती। अब तो इन्होंने ऐसी ड्रेस बनाई है, जो लोगों की सोच से भी परे है, दरअसल उर्वशी नेम बिजली के तारों की ही ड्रेस बना ली है। उर्फी ने अपने इस नई ड्रेस का एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में वह नॉर्मल ड्रेस में तार से उलझी हुई है और दूसरे ही पल तार से ड्रेस बन जाती है।

अजीबो-गरीब ड्रेस बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही ऊर्फी जावेद,  पहनी-image-62bab86eba572
image source- google search

ऊर्फी जावेद ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैंने इस ड्रेस को पहनते समय बिजली के तार को नहीं काटा है, यह पूरा एक तार है और इसे अपनी बॉडी पर लपेटकर इससे ड्रेस बनाया है।

उसी की इस नई ड्रेस वाले वीडियो पर यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रही है एक यूजर ने लिखा-5 मीटर तार कहां से मांग लाई है। दूसरे ने लिखा दुनिया का आठवां अजूबा। तीसरे ने लिखा स्विच चालू करो। कुछ यूजर्स को इनकी नई फैशन पसंद आ रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

ऊर्फी जावेद पिछले साल बिग बॉस ओटीटी में देखी गई थी। शुरु शुरु में तो इनकी गेम और इनके बेबाक अंदाज को बहुत पसंद किया गया था, लेकिन यहां अपनी ज्यादा पहचान नहीं बना पाई, जल्द ही गेम से आउट हो गई। फिलहाल यह एडवेंचरस ड्रेस बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है इसी कारण यह आए ना आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है।

Tags अजीबो-गरीब ड्रेस लोगों ऊर्फी जावेद बिजली के तार से बनी ड्रेस
Share