RJ18-Logo
अक्षय‌ कुमार के छोड़ने के बाद टूटा शिल्पा शेट्टी का दिल, मीडिया के सामने आकर जताया दुख, कहा-वह धोखेबाज है।-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 303 | 0 | 2 years ago

अक्षय‌ कुमार के छोड़ने के बाद टूटा शिल्पा शेट्टी का दिल, मीडिया के सामने आकर जताया दुख, कहा-वह धोखेबाज है।

Bollywood अभिनेता अक्षय कुमार से ब्रेकअप के बाद टूट चुकी थीं शिल्पा शेट्टी, सरेआम कहा अक्षय को 'धोखेबाज'...

दोस्तों, शिल्पा शेट्टी ने बहुत साल पहले अक्षय कुमार को भरोसा ना करने वाला व्यक्ति बताया। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कहा कि मैं इनके साथ काम नहीं करूंगी।

शिल्पा शेट्टी अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए जानी जाती है। जिस व्यक्ति को लेकर इनके मन में जो भावनाएं होती है, वह उसे बेबाक अंदाज मे अपने दिल की बात बोल देती है। इनके इसी अंदाज़ को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं। आज इनकी लाखों करोड़ों फैंस है। अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर शिल्पा शेट्टी हमेशा चर्चा में रहती है। यह बात तो शायद आप सब जानते हैं, कि शिल्पा शेट्टी पहले अक्षय कुमार को बहुत पसंद करती थी और अक्षय भी शिल्पा को लेकर यही भावना अपने मन में रखते थे, अक्षय और शिल्पा का रिश्ता बहुत दिनों तक नहीं टिक पाया जिस वजह से शिल्पा शेट्टी ने अक्षय को भरोसा न करने वाला व्यक्ति बताया।

अक्षय‌ कुमार के छोड़ने के बाद टूटा शिल्पा शेट्टी का दिल, मीडिया के सामने आकर जताया दुख, कहा-वह धोखेबाज है।-image-62a21c1bc0489
image source- google search

कैसे टूटा शिल्पा शेट्टी का दिल
सन 1997 में रिलीज हुई फिल्म "इंसाफ" में काम के दौरान शिल्पा शेट्टी और अक्षय की मुलाकात पहली बार हुई थी और यहीं से ही इनकी लव स्टोरी की शुरुआत भी। अक्षय और शिल्पा शेट्टी की ऑफस्क्रीन जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आने लगी लेकिन 2000 में दोनों का रिश्ता टूट गया। कुछ समय के बाद शिल्पा शेट्टी कैमरे के सामने आई और बताया कि अक्षय कुमार धोखेबाज है, इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। खबरों की मानें तो जब शिल्पा शेट्टी को अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के रिश्ते के बारे में पता चला तो शिल्पा बुरी तरह से टूट गई।

शिल्पा ने इस तरह दिखाया अपना गुस्सा
शिल्पा शेट्टी ने कहा कि अक्षय ने जो कुछ भी मेरे साथ किया है इसके बाद तो मैं उनके साथ कभी भी काम नहीं करना चाहती। अक्षय ने मुझे प्यार के झूठे सपने दिखाए और जब कोई दूसरी मिल गई, तो छोड़ने में बिल्कुल भी वक्त नहीं लगाया। मैं अक्षय से बहुत गुस्सा हूं। मैं जानती हूं, कि मुझे यह सब भूलने में बहुत वक्त लगेगा। अपने अतीत को इतनी जल्दी भूल पाना आसान नहीं होगा, लेकिन फिर भी मैं खुश हूं इन सब चीजों से बाहर आने के लिए ताकत मिली और चैप्टर मेरे लिए हमेशा के लिए खत्म हो चुका है।

Tags Bollywood अभिनेता अक्षय कुमार ब्रेकअप शिल्पा शेट्टी धोखेबाज टूटा दिल शिल्पा शेट्टी का दिल इंसाफ इंसाफ इंसाफ कौन करेगा
Share