RJ18-Logo
अंबानी के कल्चरल इवेंट में श्रीवल्ली को देख बहकी लोगो की निगाहे, ऑफ शोल्डर ड्रेस में रश्मिका ने दिखाया दिलकश अंदाज-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 247 | 0 | 1 year ago

अंबानी के कल्चरल इवेंट में श्रीवल्ली को देख बहकी लोगो की निगाहे, ऑफ शोल्डर ड्रेस में रश्मिका ने दिखाया दिलकश अंदाज

अंबानी के कल्चरल इवेंट में श्रीवल्ली को देख बहकी लोगो की निगाहे, ऑफ शोल्डर ड्रेस में रश्मिका ने दिखाया दिलकश अंदाज

मुकेश अंबानी ने जबसे अपने पूरे परिवार के साथ कल्चरल इवेंट की शुरुआत की है उसके बाद से ही बॉलीवुड के नामी दिग्गज सितारे उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। जिस किसी ने भी इस इवेंट में शिरकत किया है उन सब का यही मानना था कि अंबानी परिवार के द्वारा यह बहुत ही शानदार पहल की गई है और हाल ही में अंबानी परिवार द्वारा आयोजित इस समारोह के बाद कि जब तस्वीरें सामने आई है तब जिसने भी दक्षिण भारत की खूबसूरत हसीना रश्मिका मंदाना को देखा है तब उनकी खूबसूरत अदाओं के दीवाने हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं रश्मिका मंदाना की खूबसूरत अदाओं को देखते ही कैसे इस महफिल में सभी लोग उनके ऊपर प्यार लुटाने लगे और उनकी जमकर तारीफ करते नजर आने लगे है।

रश्मिका मंदाना ने अपनी खूबसूरत अदाओं से लूटी अंबानी परिवार के इवेंट में महफिल.

अंबानी के कल्चरल इवेंट में श्रीवल्ली को देख बहकी लोगो की निगाहे, ऑफ शोल्डर ड्रेस में रश्मिका ने दिखाया दिलकश अंदाज-image-642ce7c1937c8
Googel Search

मुकेश अंबानी ने अपने कल्चरल इवेंट में सिर्फ बॉलीवुड के सितारों को ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत के नामी सितारों को बुलाया था और कुछ उन्ही खूबसूरत अभिनेत्रियों में नाम शामिल होता है रश्मिका मंदाना का जिन्होंने जब से पुष्पा में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है उसके बाद से सभी लोग उनके दीवाने हो गए हैं। इस इवेंट में जाने के लिए उन्होंने ऑफ शोल्डर गाउन पहन रखा था जो उनके ऊपर बहुत खूबसूरत नजर आ रहा था और इसमें श्रीवल्ली की अदाएं बहुत ज्यादा मनमोहक थी जिसे देखकर सभी लोग दीवाने हुए जा रहे थे और जमकर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे थे। आइए आपको बताते हैं श्रीवल्ली कि इस खूबसूरत अदाओं को देखकर कैसे लोगों की नजर बार-बार बहकी जा रही थी और लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे थे।

श्रीवल्ली की दिलकश अदाओं ने बांध दिया अंबानी परिवार के कार्यक्रम में समा

दक्षिण भारत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रश्मिका मंदाना जहां कहीं भी इन दिनों नजर आ रही है तब सभी लोग उनकी दिलकश अदाओं को देखकर दीवाने हुए जा रहे हैं। ऑफ शोल्डर गाउन पहनकर जैसे ही रश्मिका ने अंबानी परिवार के कल्चरल इवेंट में अपना कदम रखा तब सभी लोग उन्हें देखते ही रह गए और यह कहते नजर आए कि वाकई में इस समय रश्मिका से ज्यादा खूबसूरत अभिनेत्री कोई और नहीं है। देखते ही देखते जिस तरह की लोकप्रियता रश्मिका मंदाना की बढ़ रही है उसको देखकर कई लोगों का मानना है कि आने वाले समय में वह बॉलीवुड में भी राज करती नजर आएगी क्योंकि बात चाहे वेस्टर्न ड्रेस पहन कर अपनी खूबसूरत अदाएं दिखाने की हो या फिर भारतीय परिधान में अपनी खूबसूरती दिखानी हो हर मामले में रश्मिका मंदाना दूसरी अभिनेत्रियों से कहीं ज्यादा आगे है जो उन्हें बेहद खास बनाती है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share