RJ18-Logo
अम‍िताभ बच्‍चन की सक्‍सेस से तंज खाने लगे थे राजेश खन्ना, साड़ी पहनने पर उड़ाया था मजाक; बोले- मैं पैसे के लिए…-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 491 | 2 | 1 year ago

अम‍िताभ बच्‍चन की सक्‍सेस से तंज खाने लगे थे राजेश खन्ना, साड़ी पहनने पर उड़ाया था मजाक; बोले- मैं पैसे के लिए…

अम‍िताभ बच्‍चन की सक्‍सेस से तंज खाने लगे थे राजेश खन्ना, साड़ी पहनने पर उड़ाया था मजाक; बोले- मैं पैसे के लिए…

बॉलीवुड के दो मशहूर अभिनेता अम‍िताभ बच्‍चन और राजेश खन्ना दोनों ने ही बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है और इन दिनों की आपस में दुश्मनी भी खूब मशहूर रही है वैसे तो हमारे पस में इन दोनों की दुश्मनी के कई किस्से है मगर आज तक लोगो को यह समझ नहीं आया है की क्या सच में दोनों एक्टर्स के बिच में इतनी दुश्मनी थी आज हम ऐसे उन दोनों के एक किस्से के बारें में बात करने जा रहे है जिसके बाद में आपको भी यह मालूम हो जायेगा की की इन दोनों की बिच में दोस्ती थी या फिर दुश्मनी ।

आपको बता दे की यह किस्सा तब का जब अम‍िताभ बच्‍चन की सुपरहिट फिल्‍म ‘लावार‍िस’ पर राजेश खन्ना ने बेहद अटपटा कमेंट कर द‍िया था.जिसकी वजह से काफी ज़्यदा विवाद भी हुआ था मगर उसके बाद मेकी भी अमिताभ की यह फिल्म बहुत ही ज़्यदा मशहूर साबित भी हुई थी . इसी फिल्‍म में अम‍िताभ बच्‍चन ‘मेरे अंगने में तुम्‍हारा क्‍या काम है…’ गाने पर थिरकते हुए नजर आए थे इस फिल्म के इस गाने को लोगो ने बहुत ही ज़्यदा पसंद भी किया था ।

राजेश खन्ना की बायोग्राफी में एक क‍िस्‍से का ज‍िक्र करते हुए उन्‍होंने ल‍िखा कि इस गाने पर तंज कसते हुए राजेश खन्ना ने कहा था, ‘मैं अपने स्‍वाभ‍िमान से समझौता कर कभी भी साड़ी पहनकर ‘मेरे अंगने में…’ नहीं गाता. भले ही इसके ल‍िए मुझे पूरी दुनिया का सामना करना पड़ता. भले ही क‍ितना भी पैसा ऑफर होता.’हालाँकि राजेश खन्ना की इस बात पर अमिताभ ने कोई जवाब नहीं दिया था अमिताभ बच्चन के गेटअप का मजाक बनाकर राजेश खन्ना ने यह दिखान की कोशिश की थी कि अमिताभ पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share