RJ18-Logo
अनुपमा अपडेट : अपनी ही डांस अकेडमी से निकाली जाएगी अनुपमा, रंग लाएगी माया और वनराज की साजिश-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 597 | 1 | 1 year ago

अनुपमा अपडेट : अपनी ही डांस अकेडमी से निकाली जाएगी अनुपमा, रंग लाएगी माया और वनराज की साजिश

अनुपमा अपडेट : अपनी ही डांस अकेडमी से निकाली जाएगी अनुपमा, रंग लाएगी माया और वनराज की साजिश

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स से नंबर वन पर जगह बनाई हुई। हालांकि इन दिनों ‘अनुपमा’ में अनुपमा की जिंदगी में तूफान मचा हुआ है, जिसे लेकर दर्शक मेकर्स से नाराज हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी ट्विटर पर भी साझा की है।

बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि वनराज मुंबई पहुंचकर अनुज से मिलता है। वहीं डिंपल अनुपमा से डांस अकेडमी का नाम बदलने के लिए कहती है। डिंपल की बातों को लेकर किंजल और स्वीटी नाराज हो जाते हैं। हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि वनराज अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है। वह उसे अनुपमा का वीडियो दखाकर कहता है कि अनुपमा अपने बच्चों के साथ बहुत खुश है, तुम्हारे जाने से उसे जरा भी फर्क नहीं पड़ा। वनराज अनुज से कहता है कि वह खुद अब अनुपमा का साथ नहीं छोड़ेगा और उसका साथ देगा।

इसके साथ ही वनराज अनुज को दोबारा न लौटने की सलाह देता है। इस बात से अनुज का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है। ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी डांस अकेडमी डिंपल और समर को सौंपने का फैसला कर लेगी। वह उन लोगों के कहेगी कि जो रिश्ते इतने दिनों तक संभाले, जब वो नहीं रुके तो ये तो फिर भी सपना था। दुनिया में कोई भी चीज हमेशा के लिए नहीं होती है। अनुपमा यह कहने के बाद चाभी समर को देती है और वहां से अपना पोस्टर व बाकी सामान लेकर निकल पड़ती है।

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा सबसे अलग अपनी नई डांस अकेडमी शुरू करेगी। वह उसका पोस्टर तैयार कराएगी, साथ ही नई शुरुआत करेगी। वहीं वनराज उसे साड़ी देने की कोशिश करेगा, जिसे लेने से वह मना कर देगी। हालांकि वनराज उसे बताएगा कि वह मुंबई गया था और वहां उसने अनुज को माया के साथ शॉपिंग करते देखा।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share