RJ18-Logo
Debinabon-Guruchoudhary की बेटी की कुछ अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें…-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 455 | 0 | 1 year ago

Debinabon-Guruchoudhary की बेटी की कुछ अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें…

गुरमीत देबिना की बेटी की कुछ अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें…

गुरमीत-देबिना  सबसे चर्चित और पसंदीदा कप्ल्स में से एक हैं. दोनो की जोड़ी के चाहने वाले लाखों फैंस हैं. लेकिन जब से गुरमीत-देबिना माता-पिता बने हैं तभी से उनके चाहने वाले उनकी बेटी की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं.

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की बेटी वामिका की कुछ अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें…-image-643446757aab6
Google search

हालांकि, दोनों ने अभी तक बेटी का चेहरा लोगों को नहीं दिखाया है। । ऐसे में सभी एक झलक पाने के लिए बेसब्र रहते हैं। ऐसे में हाल ही में गुरमीत देबिना की बेटी की एक झलक पाने की तमन्ना रखने वाले लोगों की यह ख्वाहिश अब पूरी हो गई है।

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की बेटी वामिका की कुछ अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें…-image-643446757aab6
Google search

गुरमीत देबिना ने अपनी नन्ही परी का नाम बेटी का चेहरा दुनिया के सामने आ गया है, जो फैंस के लिए किसी खास तोहफे से कम नहीं है लेकिन यह तोहफा फैंस को गुरमीत देबिना की बेटी ने नही दिया.

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की बेटी वामिका की कुछ अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें…-image-643446757aab6
Google search

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूरा परिवार दिख रहा है।

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की बेटी वामिका की कुछ अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें…-image-643446757aab6
Google search

गुरमीत की तरह दिखती हैं उनकी की बेटी…

सामने आए वीडियो में गुरमीत देबिना की बेटी का चेहरा साफ नजर आ रहा है और वह बेहद प्यारी लग रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि देबिना बेटी को अपनी गोद में बैठा लेती हैं। 

वहीं गुरमीत देबिना की बेटी अपना नटखट पन दिखा रही हैं।वह मम्मी की गोद में बैठे हुए इधर-उधर देख रही हैं।  वीडियो में सफेद रंग की ड्रेस पहने देखा जा सकता है। गुरमीत देबिना की बेटी इसमें बेहद क्यूट और प्यारी लग रही हैं।

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share