RJ18-Logo
अपनी पहली एनिवर्सरी पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शेयर की यह खूबसूरत तस्वीरें, तस्वीर देख फेंस ने लुटाया प्यार….-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 826 | 4 | 1 year ago

अपनी पहली एनिवर्सरी पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शेयर की यह खूबसूरत तस्वीरें, तस्वीर देख फेंस ने लुटाया प्यार….

अपनी पहली एनिवर्सरी पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शेयर की यह खूबसूरत तस्वीरें, तस्वीर देख फेंस ने लुटाया प्यार….

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आज यानी 14 अप्रैल को अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं, जो दोनों के लिए बेहद खास है। क्योंकि इसी साल दोनों जहां लाइफ पार्टनर बने वहीं बेटी राहा कपूर के पेरेंट्स भी बने। इस खास मौके पर जहां उनके परिवार ने उन्हें विश किया वहीं एक्ट्रेस ने भी अपनी लव डायरी से कुछ तस्वीरें निकालीं और उन्हें फैन्स के साथ शेयर किया. इन तस्वीरों को फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स का भी प्यार मिल रहा है।

रणबीर कपूर भले ही सोशल मीडिया पर न हों लेकिन आलिया भट्ट इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बीच, अपनी शादी की पहली सालगिरह पर तस्वीर-परफेक्ट पलों को साझा किया। वहीं इन पलों को ‘हैप्पी डे’ का नाम दिया गया है। तस्वीरों की बात करें तो सबसे पहले एक्ट्रेस की हल्दी की रस्म की है। वहीं दूसरी तब रणबीर ने एक्ट्रेस को प्रपोज किया था। तीसरी एक फंक्शन के तौर पर नजर आ रही है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत नजर आ रही है!


रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर के अलावा आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी कपल की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, पिछले साल इसी दिन मेरे प्यारे दिलों ने अच्छे और बुरे समय में एक-दूसरे के साथ रहने का वादा किया था। आप दोनों को सालगिरह मुबारक। आप दोनों की आगे की यात्रा मंगलमय हो।


बता दें, आलिया और रणबीर ने पिछले साल अप्रैल में अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के सामने शादी की थी। इसके बाद पिछले साल 6 नवंबर को वे अपने पहले बच्चे यानी बेटी राहा के माता-पिता बने। हालांकि नो फोटो पॉलिसी के चलते दोनों ने अब तक बेटी को मीडिया की नजरों से दूर रखा है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share