RJ18-Logo
बगल से जाते साप को खिलौना समझ बैठा क्यूट सा बच्चा, पकड़ के करने लगा खेल, मगर सांप निकला तिकड़मबाज – वीडियो……-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 615 | 1 | 1 year ago

बगल से जाते साप को खिलौना समझ बैठा क्यूट सा बच्चा, पकड़ के करने लगा खेल, मगर सांप निकला तिकड़मबाज – वीडियो……

बगल से जाते साप को खिलौना समझ बैठा क्यूट सा बच्चा, पकड़ के करने लगा खेल, मगर सांप निकला तिकड़मबाज – वीडियो……

आमतौर पर जिन लोगों को जीव जंतुओं से लगाव होता है वह अक्सर जीव जंतुओं को अपने घरों में पालना पसंद करते हैं, खुद तो खतरनाक जानवरों से नहीं डरते साथ ही साथ अपने बच्चों को भी निडर बना देते हैं, आपने कई बार ऐसा सोशल मीडिया पर देखा होगा जिसमें कि छोटे-छोटे बच्चे ऐसी हरकतें करते हुए नजर आ जाते हैं जो लोगों को बेहद हैरान कर जाती है।

आज का यह वीडियो भी कुछ इसी तरह लोगों को हैरान कर रहा है, इस समय में एक छोटे से बच्चे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें की एक छोटा सा बच्चा सांप को अपनी गर्दन में लपेट कर सांप से खेलता हुआ नजर आ रहा है।

आप सभी जानते हैं कि सांप एक बेहद खतरनाक जीव होता है जिसे देखते ही अच्छे से अच्छे लोगों की रूह कांप जाती है, लेकिन हाल ही में आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को बेहद हैरान कर रहा है और काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है, इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा सांप को ही अपना खिलौना बना लिया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा सांप को अपनी गर्दन में लपेट कर अपने हाथ से पकड़ा हुआ है और सांप को अपने हाथ में पकड़ कर चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देता हुआ नजर आ रहा है।

बच्चा मासूम है उसे पता नहीं है कि क्या उसके लिए खतरनाक है और क्या उसके लिए अच्छा है, फिर भी बच्चे की निडरता देखकर लोग दंग रह जा रहे हैं, जिस तरह से बच्चा अपनी साहस दिखा रहा है बच्चे की साहस देखकर लोगों के होशो हवास उड़ जा रहे हैं, सांप और बच्चे को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि दोनों में काफी गहरी मित्रता है,

सांप भी बच्चे के गले में बड़े ही आराम से लिपटा हुआ है और बच्चे को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है, बच्चा सांप को खिलौना समझकर सांप के साथ खेल रहा है और काफी आनंदमय महसूस कर रहा है, वीडियो में बच्चा सांप के साथ बेहद खुश नजर आ रहा है।

देखें वीडियो:



आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Matchbox Diy toys” नामक यूट्यूब चैनल के शार्ट वीडियो पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर मिलियन व्यूज और 2 लाख 36 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इस वीडियो को देख लोगों के मुंह खुले के खुले रह जा रहे हैं।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share