RJ18-Logo
‘नन्हा गोला’ हुआ एक साल का ,कॉमेडी क्वीन भारती ने बेटे की शेयर की मासूमियत से भरी क्यूट फोटोज-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 479 | 2 | 1 year ago

‘नन्हा गोला’ हुआ एक साल का ,कॉमेडी क्वीन भारती ने बेटे की शेयर की मासूमियत से भरी क्यूट फोटोज

भारती सिंह ने अपने बेटे लक्ष्य को किया बर्थडे विश ‘नन्हा गोला’ हुआ एक साल का....

टेलीविजन इंडस्ट्री की लाफ्टर क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के लिए आज 3 अप्रैल 2023 का दिन बहुत ही स्पेशल है दरअसल आज ही के दिन पिछले साल इस कपल ने अपनी जिंदगी में अपनी पहली संतान के रूप में अपने बेटे लक्ष्य लिंबाचिया उर्फ गोला का स्वागत किया था और आज 3 अप्रैल 2023 को इस कपूर के नन्हे राजकुमार गोला पूरे 1 साल के हो चुके हैं और ऐसे में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन को सबसे स्पेशल और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है|

Google search

भारती सिंह और लहस लिंबाचिया का बेटा गोला बचपन से ही काफी ज्यादा लाइमलाइट में रहा है और गोला अपने क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लेता है| सोशल मीडिया पर भी आए दिन गोला की प्यारी-प्यारी तस्वीरें और वीडियोस वायरल होती रहती हैं और ऐसे में गोला के पहले जन्मदिन के खास मौके पर उनके तमाम फैंस भी भारतीय सिंह के लाडले को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं|

Google search

इसी बीच भारती सिंह ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लाडले बेटे के पहले जन्मदिन के मौके पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की है और यह तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट की दुनिया में आग की तरह फैल गई है| भारती और हर्ष के बेटे की जन्मदिन के मौके पर क्यूटनेस से भरी इन तस्वीरों को देखने के बाद गोला के प्रशंसकों की खुशियां सातवें आसमान पर पहुंच गई है और इन तस्वीरों पर नेटीजन जमकर कमेंट कर रहे हैं और गोला पर प्यार लुटाते हुए देखे जा सकते हैं|

भारती सिंह ने अपने बेटे लक्ष्य को किया बर्थडे विश

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को पिछले साल 3 अप्रैल 2022 को इनके पहले संतान के रूप में एक बेटे का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था जिसका नाम इस कपल ने लक्ष्य लिंबाचिया रखा है| भारती सिंह ने जब से अपने बेटे लक्ष्य लिंबाचिया की पहली क्यूट झलक लोगों को दिखाई है तभी से लोग लक्ष्य लिंबाचिया की क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं| भारती और हर्ष अक्सर ही अपने बेटे की प्यारी प्यारी तस्वीरें और वीडियोस अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते रहते हैं और वही लक्ष्य भी अपने क्यूटनेस से लोगों का दिल जीतने में कभी भी पीछे नहीं रहते|

ऐसे में आज 3 अप्रैल 2023 का दिन हर्ष और भारती के लिए बहुत ही खास है क्योंकि आज ही कपल अपने लाडले बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है और इस मौके पर भारती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने लाडले बेटे लक्ष्य लिंबाचिया की कुछ लाजवाब तस्वीरें पोस्ट की हैं | सामने आई तस्वीरों में नन्हे लक्ष्य का एक अलग ही क्यूट अंदाज देखने को मिल रहा है और उनकी मासूमियत देखते ही बन रही है|

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share