RJ18-Logo
बॉलीवुड के फेमस गाने “झल्ला वल्ला” पर इन दो लड़कियों ने किया ऐसा डांस, हर कोई इनकी अदाओं को देखकर इनका दीवाना हुआ...-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 271 | 0 | 2 years ago

बॉलीवुड के फेमस गाने “झल्ला वल्ला” पर इन दो लड़कियों ने किया ऐसा डांस, हर कोई इनकी अदाओं को देखकर इनका दीवाना हुआ...

इश्कजादे फिल्म के फेमस गाने “झल्ला वल्ला” पर दो लड़कियों ने किया कमाल का डांस, खुल्लम- खुल्ला ठुमके लगाती नजर आई लडकियाँ...

दोस्तों बॉलीवुड के गाने सुनना हर किसी की पहली पसंद है सन 2012 में इश्कजादे फिल्म रिलीज हुई थी यह लव स्टोरी मूवी है इस फिल्म में लीड रोल में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा थे। लोगों द्वारा फिल्म के सभी गाने बहुत पसंद किए गए लेकिन सबसे ज्यादा पसंद “झल्ला वल्ला” गाना किया गया जब भी कोई इस गाने को सुनकर वह अपने आप ही डांस करने लगता है इस गाने पर आवाज श्रेया घोषाल ने दी।

हर फंक्शन में यह गाना आपको सुनने को मिल जाता ही होगा इस गाने पर आए दिन हजारों वीडियोज बनती रहती हैं जो बहुत जल्दी वायरल हो जाती है, हाल ही में इस गाने पर दो लड़कियों ने जबरदस्त डांस किया है।

फेमस गाने पर दो लड़कियों ने किया कमाल का डांस
सोशल मीडिया पर आजकल शॉर्ट्स वीडियो बनाना ट्रेंड में है हजारों लोग नए-नए शॉर्ट्स वीडियोस बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। इन वीडियोस में एक वीडियो यह भी है जिसमें यह दोनों लड़कियां बॉलीवुड के एवरग्रीन सॉन्ग “झल्ला वल्ला” पर डांस कर रही है। वायरल वीडियो में दोनों गर्ल्स ने सेम पीले कलर का लहंगा पहन रखा है और दोनों एक दूसरे के साथ स्टेप से स्टेप मिलाकर डांस कर रही है। हर कोई यह डांस वीडियो देखकर इनका दीवाना हुए जा रहा है। दिखने में दोनों खूबसूरत तो है ही लेकिन इनके डांस ने इनकी खूबसूरती में चार चांद और लगा दीए।

वीडियो देखकर हर कोई इनका दीवाना हुआ
वायरल वीडियो में दोनो गर्ल्स का लुक बहुत कमाल का है हर कोई इनके डांस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। लड़कियों   अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया है। 

यह डांस वीडियो “Dance crazzz” नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और 400k ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं लोग इनके डांस वीडियो को देखकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं साफ शब्दों में कभी तो लड़कियों ने अपने डांस से सब अपना दीवाना बनाया है।

Tags इश्कजादे फिल्म फेमस गाने झल्ला वल्लाह viral song viral rj18 short video
Share