बॉलीवुड के खूखार विलेन में से एक हैं, रंजीत पहली फिल्म रिलीज होते ही पिता ने निकाल दिया था घर से बाहर
बॉलीवुड के खूंखार विलेन रंजीत को तो आप जानते ही होगे अगर नही जानते तो हम बता देते हैं। रंजीत का असली नाम गोपाल बेदी हैं। इनको अपना नाम बदलने की सलाह बॉलीवुड के मसहूर एक्टर सुनील दत्त ने दी थी। सुनील दत्त ने कहा की फिल्म मे जाने के लिए फिल्मी नाम होना चाहिए। इसी लिएअ गोपाल ने सुनिल दत्त की बात मानी और अपना नाम बदल कर रंजीत रख लिया।
रंजीत ने अपने पर्दे पर अपनी ऐसी कलाकारी दिखाई की वह बॉलीवुड इंड्रस्टी का काफी मशहूर विलेन बन गया। बता दे की जब रंजीत ने पर्दे पर पहली बार निगेटिव रोल किया तो उनके काफी शानदार अभिनय कि वजह से उन्हे सफलता मिली। लेकिन रंजीत के घरवालो को इससे कोई भी खुशी नही मिली। जब रंजीत कुछ समय पहले कपिल शर्मा को शो “द कपिल शर्मा” में आए थे।
तो उस समय उन्होने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज बताए थे। इसी शो में रंजीत ने अपनी पहली फिल्म “शर्मिली” के रे’प सीन के बारे में बताया था। इसी के साथ ही रंजीत ने यह भी बताया कि इस फिल्म के बाद मेरे घरवालो का कुछ रिएक्शन नही था। ऐसे ही अपनी जिंदगी से जुडी कई बाते बातई थी। रंजीत ने यह भी बताया की लड़कियां उन्हे देख कर खौफ से भर जाती थी।
इसी के साथ ही रंजीत ने यह भी बताया की मेरी पहली फिल्म “शर्मिली” सुपरहिट हो गई और मुझ पर रे’पि’स्ट वि’लेन की मुहर भी लग लग गई। इसके बाद जब मै घर पहुंचा तो घर पर सारे लोग दुखी थे। मैने परिवार का नाम खराब किया है ऐसा कह के मुझे घर से ही निकाल दिया गया और मेरे से यह भी पूछा गया की अब तुम्हारे पिता पंजाब में लोगो का सम्मान कैसे करगे।
क्या जो फिल्म को रेप वाला सीन था उसमें मैन राखी के बाल खीचे, उसके कपडे भी फाड़े और गीराने कि कोशिश भी कि थी। घर वाले कहने लगे की इस तरह के रोल निभाने कि जगह किसी पुलिस या डॉक्टर को रोल निभाते तो कितना अच्छा होता।