RJ18-Logo
बॉलीवुड के यह 5 सितारे खुद के दम पर पाल रहे हैं अपने बच्चे , माता-पिता दोनों का निभाते हैं फर्ज जाने कौन है यह पांच सितारे-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 588 | 6 | 1 year ago

बॉलीवुड के यह 5 सितारे खुद के दम पर पाल रहे हैं अपने बच्चे , माता-पिता दोनों का निभाते हैं फर्ज जाने कौन है यह पांच सितारे

बॉलीवुड के यह 5 सितारे खुद के दम पर पाल रहे हैं अपने बच्चे , माता-पिता दोनों का निभाते हैं फर्ज जाने कौन है यह पांच सितारे

आज हम आपको बॉलीवुड के उन 5 सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिन्होंने खुद अकेले के दम पर अपने बच्चों की परवरिश की है ! इनमें से कुछ ऐसे हैं जिन्होंने शादी नहीं की और सरोगेसी के जरिए माता पिता बने ! और कुछ ऐसे हैं जिनकी शादी तो हुई लेकिन तलाक के बाद उन्होंने अपने बच्चों को खुद पाला है ! बॉलीवुड के इन पांच सितारों ने अपने बच्चों को मां -बाप दोनों का प्यार दिया है !

इतना ही नहीं बखूबी से मां बाप का फर्ज नहीं हुए नजर आते हैं ! इस लिस्ट में बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर से लेकर साउथ इंडस्ट्री के कमल हासन तक का नाम शामिल है ! इसमें एक नाम ऐसा भी है जिसे जानकर आप काफी हैरान हो जाएंगे ! शायद ही इसके बारे में कभी आपने सुना भी हो ! तो चलिए जानते हैं कौन है यह बॉलीवुड के पांच सितारे जिन्होंने अपने खुद के अकेले के दम पर अपने बच्चों को पाला और बड़ा किया है !

करण जौहर: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम करण जौहर का आता है ! हिंदी फिल्म निर्देशक करण जौहर इस समय 50 वर्ष के हो चुके हैं ! लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है ! बता दें कि करण जौहर ने सरोगेसी के जरिए पिता होने का सुख पाया है ! इनके दो बच्चे हैं बेटी रूही जोहर और बेटा यश जौहर ! साल 2017 में आईवीएफ के जरिए इन्हें यह दो बच्चे हुए ! करण जौहर अपने दोनों बच्चों से बेहद प्यार करते हैं !

तुषार कपूर: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र कपूर के बेटे तुषार कपूर भी इस सूचि में शामिल है ! जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने भी अभी तक शादी नहीं की है ! बता दें कि इन्होंने 46 वर्ष की उम्र होने के बाद भी शादी नहीं की ! साल 2016 में IVF की तकनीक की मदद से तुषार कपूर पिता बने थे ! उनके घर लक्ष्य कपूर का जन्म हुआ ! कई बार तुषार कपूर अपने इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह अपने सिंगल फादर की लाइफ को काफी इंजॉय कर रहे हैं !

जानकारी के लिए बता दे कि जितेंद्र कपूर के दो बच्चे हैं बेटा तुषार कपूर और बेटी एकता कपूर ! टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्देशक प्रोड्यूसर एकता कपूर भी इस लिस्ट में शामिल होती हैं ! उन्होंने भी अपने भाई के नक्शे कदमों पर चलकर सरोगेसी के जरिए माता होने का सुख पाया है ! बता दे कि इन्होंने भी शादी नहीं की है और एक बेटे की मां बन चुकी है !

चंद्रचूर सिंह: एक समय बॉलीवुड में इनका एक्टिंग करियर काफी ऊंचाइयों पर था ! लेकिन इनके साथ हुए कुछ निजी हादसों की वजह से बॉलीवुड से इनकी दूरी लगातार बढ़ती ही गई ! जिसके बाद यह दोबारा इस इंडस्ट्री में अपना नाम नहीं बना पाए ! लेकिन आपको बता दें कि चंद्रचूर सिंह ने अवंतिका से शादी की थी !

शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया ! अपनी पहली शादी टूट जाने के बाद चंद्रचूर सिंह ने आज तक कभी दूसरी शादी नहीं की ! अब वह अपनी जिंदगी अपने बेटे के साथ अपना जीवन बता रहे हैं ! इन्होंने अपने खुद के दम पर अपने बेटे की परवरिश की है ! सोशल मीडिया पर इस बाप-बेटे की जोड़ी कई तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती हैं !

कमल हासन: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार का नाम भी इस लिस्ट में आता है ! इस सुपरस्टार ने सारिका से शादी की ! लेकिन कुछ मतभेदों के चलते दोनों ने 2004 को अलग होने का फैसला किया ! अलग होने के बाद कमल हसन ने खुद के दम पर अपनी दोनों बेटियां श्रुति हसन और अक्षरा हसन की परवरिश की है ! उन्होंने पिता के साथ-साथ मां की भी जिम्मेदारी खूब निभाई है !

राहुल बोस: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके अभिनेता राहुल बोस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है ! 55 साल के अभिनेता राहुल बोस सिंगल फादर का किरदार निभा रहे हैं ! इस एक्टर के एक-दो नहीं बल्कि 6 बच्चे हैं ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन्होंने इन 6 बच्चों को गोद लिया है ! आज यह अभिनेता माता-पिता दोनों का फर्ज बखूबी निभा रहे हैं !

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share