RJ18-Logo
Bollywood Child Artist : फिल्मों में अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले हैं बच्चे, जाने कब कहां है और क्या कर रहे हैं…?-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 329 | 0 | 1 year ago

Bollywood Child Artist : फिल्मों में अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले हैं बच्चे, जाने कब कहां है और क्या कर रहे हैं…?

Bollywood Child Artist : फिल्मों में अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले हैं बच्चे, जाने कब कहां है और क्या कर रहे हैं…?

Bollywood Child Artist : आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बॉलीवुड की फिल्मों (bollywood film) में काम करने वाले उन बच्चों के बारे में बताने वाले हैं जो फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग किया करते थे! चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करने के बाद सभी लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाले वह बच्चे आज कहां है, और कितने सालों के बाद कैसे दिखते हैं! इसी बात पर आज हम चर्चा करने वाले हैं कि बॉलीवुड में दिखाएं गए चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर वह बच्चे अब कहां है और क्या कर रहे हैं!

जिब्रान खान….Jibran Khan….

Bollywood Child Artist : फिल्मों में अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले हैं बच्चे, जाने कब कहां है और क्या कर रहे हैं…?

जिब्रान खान बॉलीवुड की फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है और अपनी एक्टिंग और मासूमियत सभी लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है! जिब्रान खान फिल्म “कभी खुशी कभी गम” (“Kabhi Khushi Kabhie Gham) काम किया था जिसमें इन्होंने शाहरुख खान के बेटे की भूमिका निभाई थी! इस फिल्म में इनकी मासूमियत पर सभी लोग अपना दिल हार बैठे थे! वही इतने सालों के बाद अब इतने बड़े हो गए हैं कि इनको पहचाना भी मुश्किल हो गया है! हालांकि जिब्रान खान फिल्मों में नजर तो नहीं आते लेकिन मैं अब एक डांस अकेडमी चलाते हैं!

पूजा रूपारेल….Pooja Ruparel….

Bollywood Child Artist : फिल्मों में अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले हैं बच्चे, जाने कब कहां है और क्या कर रहे हैं…?

पूजा रूपारेल ने “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ‘फिल्म (“Dilwale Dulhania Le Jayenge” Film) में काजोल और शाहरुख खान के साथ काम किया था इस फिल्म में इन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी लोगों को अपना दीवाना बना लिया था वही जब पूजा रूपारेल एक्टिंग करती टीवी पर नजर आती तो लोग यह कहा करते थे कि यह आगे जाकर एक बहुत बड़ी अभिनेत्री बन जाएगी! लेकिन फिर अचानक से यह इंडस्ट्री से गायब हो गई! दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के बाद पूजा 2015 में नई फिल्म X: Past Is Present नजर आई थी ना कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरीके से इसी वजह से अब तक बुझाने कोई भी खेल नहीं की है!

परजान दस्तूर….Parjan Dastur….

Bollywood Child Artist : फिल्मों में अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले हैं बच्चे, जाने कब कहां है और क्या कर रहे हैं…?

बॉलीवुड में एक टाइम पर सबका दिल जीतने वाले साइलेंट सरदार किड ‘परजान दस्तूर’ भी बॉलीवुड की चकाचौंध से काफी दूर है. बता दें, एक्टर को करण जौहर के निर्देशन में बनी शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर ‘कुछ कुछ होता है’ में देखा गया था. फिल्म में वह अक्सर तारों को गिनते हुए नजर आए थे. उनके द्वारा बोला गया एक डायलॉग ‘तुस्सी जा रहे हो, तुस्सी ना जाओ’ काफी फेमस हुआ था. परजान को ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद ‘मोहब्बतें’, ‘कहो न प्यार है’, ‘हाथ का अंडा’, ‘ब्रेक के बाद’, ‘कहता है दिल बार बार’, ‘हम तुम परजानिया’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में देखा गया है!

अमन सिद्दीक्की….Aman Siddiqui….

Bollywood Child Artist : फिल्मों में अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले हैं बच्चे, जाने कब कहां है और क्या कर रहे हैं…?

आप सभी लोगों ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म भूतनाथ (Bhootnath) तो जरूर ही देखी होगी! यह फिल्म इतनी ज्यादा मजेदार थी कि इस फिल्म ने काफी ताबड़तोड़ कमाई की थी! वही इस फिल्म में दिखाया गया छोटा सा बच्चा रिंकू जिसने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक नाम बना लिया था! लेकिन इस फिल्म के बाद मानव जैसे वह गायब ही हो गया! वही आपको बता दें जिस लड़के ने भूतनाथ फिल्म में रिंकू का किरदार निभाया था उसका नाम अमन सिद्दीक्की है जो अब काफी बड़ा हो गया है और पहले से ज्यादा हैंडसम दिखने लगा है हालांकि अमन की जानकारी हमें नहीं मिली है!

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share