RJ18-Logo
Bollywood'  मशहूर सिंगर का कम उम्र में निधन, लाइव परफॉर्मन्स में गाना गाते हुआ निधन, भावुक हुए फैंस-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 240 | 0 | 2 years ago

Bollywood' मशहूर सिंगर का कम उम्र में निधन, लाइव परफॉर्मन्स में गाना गाते हुआ निधन, भावुक हुए फैंस

बॉलीवुड इंडस्ट्री के रूहानी गानों के लिए फेमस सिंगर केके का लाइव कॉन्सर्ट में गाना गाते हुए हार्ट अटैक से मौत हो गई, नीचे देखें वीडियो

दोस्तों, बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गायक केके का बीती रात कोलकाता के एक म्यूजिकल प्रोग्राम में डेथ हो गई। शो के बीच में ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया उन्हें तुरंत सीएमआरआई हॉस्पिटल ले जाया गया और इलाज के दौरान ही केके की डेथ हो गई।

केके की डेथ के बाद प्रधानमंत्री से लेकर बड़े-बड़े नामचीन लोगों ने इनकी अचानक मृत्यु पर खेद व्यक्त किया। खबरों की माने तो किसी की डेथ हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आनी बाकी है। आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी इस मशहूर गायक के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा-आप के गाने सभी उम्र के लोगों से जुड़ी भावनाओं को दिखाते हैं‌ क्योंकि आप के गाने सभी उम्र के लोगों के बीच तालमेल बिठा देते हैं।

Bollywood'  मशहूर सिंगर का कम उम्र में निधन, लाइव परफॉर्मन्स में गाना गाते हुआ निधन, भावुक हुए फैंस-image-629875d8c1ae4
image source- google search

आप के गाने और आपको हमेशा याद रखा जाएगा। मोदी जी ने इनके परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। दोस्तों खबरें तो यह भी आ रही है कि सिंगर 2 दिन के कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता आए थे उन्हें मंडे को एक म्यूजिकल प्रोग्राम में गाना था यह प्रोग्राम कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में हो रहा था लेकिन प्रोग्राम के तीसरे दिन ही है घटना घटित हो गई। केके का सही नाम है कृष्ण कुमार कुमार। के के 53 साल की उम्र के थे।

Bollywood'  मशहूर सिंगर का कम उम्र में निधन, लाइव परफॉर्मन्स में गाना गाते हुआ निधन, भावुक हुए फैंस-image-629875d8c1ae4
image source- google search

केके की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी थी। 90s का फेमस गाना यारों गीत से इन्हें बहुत पापुलैरिटी मिली। यह अधिकतर रूहानी गाने ही गाते हैं। इनके अचानक मृत्यु से बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है उनके फैंस भी सदमे में है।

कोलकाता में हो रही म्यूजिकल प्रोग्राम में के के अचानक गाना गाते गिर गए, उन्हें पास के एक सीएमआरआई हॉस्पिटल में ले जाया गया। करीब रात के 10:00 बजे डॉक्टरों ने के के को मृत घोषित कर दिया केके ने इससे पहले अपनी इस प्रोग्राम की कुछ फोटोस भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। यहां देखें वीडियो।

Tags बॉलीवुड इंडस्ट्री केके हार्ट अटैक यारों गीत 90s का फेमस गाना रूहानी गाने viral viral viral video kk singer kk viral video
Share