RJ18-Logo
पति से अलग होने के बाद भी अभिनेत्री चारु असोपा की मांग में दिखा सिंदूर, तो यूजर्स बोले- 'ये क्या ड्रामा है?'-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 205 | 0 | 2 years ago

पति से अलग होने के बाद भी अभिनेत्री चारु असोपा की मांग में दिखा सिंदूर, तो यूजर्स बोले- 'ये क्या ड्रामा है?'

चारू आसोपा और राजीव सेन का जल्द ही होने वाला है डायवोर्स, चारु की मांग में सिंदूर देखकर यूजर बोले यह क्या नौटंकी है..

दोस्तों चारू आसोपा और राजीव सेन ने अपने अलग होने की बात सोशल मीडिया पर उजागर कर दी है। चारू आसोपा ने अपनी इन तस्वीरों से सभी को हैरान कर दिया है एक्ट्रेस ने मंडे के दिन अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी इन तस्वीरों में इनकी बेटी भी पोज़ देते नजर आ रही है।

पति से अलग होने के बाद भी अभिनेत्री चारु असोपा की मांग में दिखा सिंदूर, तो यूजर्स बोले- 'ये क्या ड्रामा है?'-image-62ebd6627644b
image source- google search

चारू आसोपा और राजीव सेन जल्द ही अलग होने वाले हैं इसकी खबर इन्होंने साल के शुरू में ही दे दी थी, दोनों के डाइवोर्स की प्रोसेस शुरू हो चुकी है, इसी बीच चारू आसोपा ने अपनी फोटो शेयर कर लोगों को चौका दिया है। अभिनेत्री की फोटो में उनके साथ उनकी बेटी भी दिखाई दे रही है, यह फोटो चर्चा में इसलिए है क्योंकि चारु ने मांग में सिंदूर लगा रखा है।

पति से अलग होने के बाद भी अभिनेत्री चारु असोपा की मांग में दिखा सिंदूर, तो यूजर्स बोले- 'ये क्या ड्रामा है?'-image-62ebd6627644b
image source- google search

चारू आसोपा ने ऑरेंज कलर की साड़ी पहन रखी है और अपनी बेटी के साथ मंदिर की सीढ़ी पर बैठे हुए पोज दे रही हैं जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वह चारू आसोपा का मांग का सिंदूर।
चारू आसोपा ने कैप्शन में लिखा-हैप्पी नाइन मंथ बर्थडे मेरी जिंदगी मेरी खुशी और मेरी जिंदगी में आने और उसे खुशियों से भरने के लिए थैंक यू। यह फोटो उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट @asopacharu) शेयर की है।

चारू आसोपा की मांग में सिंदूर देखकर, यूजर्स  कमेंट में उनके मांगने लगे सिंदूर पर सवाल कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा-डाइवोर्स होने वाला है और मांग में सिंदूर लगा रखा है आखिर यह चल क्या रहा है? दूसरे ने लिखा-डाइवोर्स हो चुका है ना तो यह सिंदूर क्यों लगा रखा है क्या नाटक है?
कुछ समय पहले चारु ने एक वीडियो शेयर कर अपनी बेटी की सीरियस इलनेस की जानकारी दी।
चारु ने कहा कि बेटी जीयाना को एक डिजीज है जिसके कारण उसके मुंह, गले और शरीर में छाले हो जाते हैं जिसकी वजह से वह कुछ खा भी नहीं पाती।

Tags चारू आसोपा और राजीव सेन का जल्द ही होने वाला है डायवोर्स चारु की मांग में सिंदूर यूजर बोले यह क्या नौटंकी है डाइवोर्स सिंदूर मांग में सिंदूर
Share