RJ18-Logo
केजीएफ टू की मेन एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने अपनी तस्वीरों से लोगों को दीवाना बना रही, फैंस बोले- क्या आप मुझसे शादी करेंगी..-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 251 | 0 | 2 years ago

केजीएफ टू की मेन एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने अपनी तस्वीरों से लोगों को दीवाना बना रही, फैंस बोले- क्या आप मुझसे शादी करेंगी..

खुशखबरी:- 'रॉकी भाई' के प्यार को मिला शादी का प्रपोजल! यलो कलर के लहंगे में दिखीं श्रीनिधि शेट्टी....

दोस्तों केजीएफ फिल्म से पापुलैरिटी पाने वाली एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है, एक्ट्रेस आए दिन अपनी फोटोस और वीडियो शेयर करती रहती है हाल ही में इन्होंने येलो कलर के लहंगे में अपने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

केजीएफ टू की मेन एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने अपनी तस्वीरों से लोगों को दीवाना बना रही, फैंस बोले- क्या आप मुझसे शादी करेंगी..-image-62eb61f203661
image source- google search

एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने केजीएफ टू में रॉकी भाई की प्रेमिका के रूप में रोल निभाया था। फिल्म में दोनों की एक्टिंग बहुत शानदार थी। इनकी एक्टिंग देख लोग भी इनकी सादगी के दीवाने हो गए जिसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर शादी के प्रपोजल आने लगे।

एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर कर कैप्शन में कुछ नहीं लिखा। लोग इनकी तस्वीरों पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-आप बहुत खूबसूरत हैं। दूसरे ने लिखा-क्या आप मुझसे शादी करेंगी। तीसरे ने लिखा-आप मेरा क्रश हो। लोग इनकी तस्वीरों पर हर्ट वाले इमोजीस पोस्ट कर रहे हैं।

केजीएफ टू की मेन एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने अपनी तस्वीरों से लोगों को दीवाना बना रही, फैंस बोले- क्या आप मुझसे शादी करेंगी..-image-62eb61f203661
image source- google search

इनकी फोटोस पर अब तक आठ लाख से ज्यादा लाइक जा चुके हैं इनकी फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है लोग इनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं लोग लगातार तस्वीरों पर अच्छी-अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इस वायरल तस्वीर में इन्होंने यलो कलर का लहंगा पहन रखा है और ऊपर से इनकी सादगी लोगों का दिल जीत रही है, इन्होंने मरून कलर की लिपस्टिक और न्यूड मेकअप किया है कानों में झुमके और उंगलियों में रिंग पहने हुए हैं। अपनी हंसी से यह लोगों को अपना दीवाना बना रही है।

केजीएफ टू की मेन एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने अपनी तस्वीरों से लोगों को दीवाना बना रही, फैंस बोले- क्या आप मुझसे शादी करेंगी..-image-62eb61f203661
image source- google search

आपको बता दे केजीएफ 2 फिल्म में काम करने के लिए इन्होंने लगभग 3 करोड़ रुपए लिए थे,जैसे ही फिल्म ने बंपर कमाई की तो इन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी। अब यह एक्ट्रेस फिल्म 'कोबरा' में भी नजर आने वाली है।

कोबरा फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में काम करने के लिए यह लगभग 7 करोड रुपए चार्ज करने वाली हैं यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की महंगी एक्ट्रेसेस में से एक है। इस फिल्म में एक्टर चियान विक्रम के साथ काम करते नजर आने वाली है।

Tags केजीएफ टू एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी तस्वीरों दीवाना फैंस बोले क्या आप मुझसे शादी करेंगी
Share