RJ18-Logo
‘सीएसके का नहीं चला जादू…’ धोनी ने रोक दी सांसें… राजस्थान रॉयल्स 3 रन से जीता-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 742 | 0 | 1 year ago

‘सीएसके का नहीं चला जादू…’ धोनी ने रोक दी सांसें… राजस्थान रॉयल्स 3 रन से जीता

‘सीएसके का नहीं चला जादू…’ धोनी ने रोक दी सांसें… राजस्थान रॉयल्स 3 रन से जीता

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रनों से हरा दिया. ये राजस्थान की चेन्नई के चेपॉक में 2008 के बाद पहली जीत है. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉस बटलर के 52 और देवदत्त पडिक्कल के 38 रनों के दम पर आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए.चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी.उसके लिए डेवन कॉन्वे ने 50 रन बनाए.अंत में रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों पर 25 और एमएस धोनी ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

आईपीएल में आज खेले जाने वाले मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर होगी. अगर राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लेगी. वहीं धोनी की टीम के पास भी जीत हासिल करके प्वाइंट्स टेबल में टॉप टू में पहुंचने का अच्छा मौका है. दोनों ही टीमों ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में आज का मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है.

राजस्थान रॉयल्स के दोनों ही ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर शानदार फॉर्म में हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने राजस्थान के लिए ना सिर्फ रन बनाए हैं बल्कि दोनों का स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा है. पहले विकेट के लिए जोस और जायसवाल 180 रन से ज्यादा बना चुके हैं. इस दौरान बाकी ओपनर्स की तुलना में इनकी जोड़ी का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा है. कप्तान संजू सैमसन ने भी नंबर तीन खेलते हुए अच्छी पारियां खेली हैं. इन तीनों खिलाड़ियों के बेहतरीन फॉर्म में होने की वजह से राजस्थान का टॉप ऑर्डर बहुत मजबूत नज़र आ रहा है.

बात अगर चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो बेन स्टोक्स की चोट चिंता का विषय बनी हुई है. स्टोक्स पहले सिर्फ गेंदबाजी नहीं कर रहे थे. लेकिन पिछले मैच से स्टोक्स और मोईन अली नहीं खेले थे.

इन दोनों खिलाडियों के नहीं खेलने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप कमजोर होती है. दीपक चाहर का नहीं खेल पाना भी सीएसके के लिए नई परेशानी की वजह बन गया है. चाहर की चोट कितनी गंभीर है यह अभी तक मालूम नहीं चल पाए है.

पिछले कुछ मैचों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम सीएसके पर भारी पड़ती हुई दिखाई देती है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में से सीएसके को सिर्फ एक में ही जीत मिली है. वहीं राजस्थान चार मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है.

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share