RJ18-Logo
डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के दसवें सीजन में स्टिंग के तौर पर हरभजन सिंह सुरेश रैना निया शर्मा और हिना खान नजर आने वाले....-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 217 | 0 | 2 years ago

डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के दसवें सीजन में स्टिंग के तौर पर हरभजन सिंह सुरेश रैना निया शर्मा और हिना खान नजर आने वाले....

झलक दिखला जा डांस रियलिटी शो सीजन 10 के ये होंगे खास मेहमान...देखे लिस्ट !

दोस्तों आपको बता दें कि डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का नया सीजन जल्दी टेलीविजन पर शुरू होने जा रहा है खबरों की मानें तो इस बार कंटेंस्टेंट के तौर पर हरभजन सिंह, सुरेश रैना और निया शर्मा आपको दिखने वाले हैं।

झलक दिखला जा का दसवां सीजन जल्दी टीवी पर आपको नजर आने वाला है, शो के मेकर्स कंटेस्टेंट्स को ढूंढने में लग रहे हैं खबरों की मानें तो, शो के इस सीजन में एक्टर्स और डांसर ही नहीं बल्कि क्रिकेटर हरभजन सिंह,‌लसिथ मलिंगा और सुरेश रैना जैसे कंटेस्टेंट आपको देखने को मिलेंगे।

शो में दिखेगी निया शर्मा और हिना खान
टीवी के पॉपुलर एक्टर्स हिना खान,निया शर्मा, धीरज धूपर आदि शो में डांस करते दिखेंगे। इसके अलावा क्रिकेटर हरभजन सिंह, सुरेश रैना और लसिथ मलिंगा इस शो में थिरकते नज़र आएंगे। इस बारे में अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन हमें जो यह खबर मिली है यह सच हुई तो आपको इन क्रिकेटर्स का डांस देखने को मिलेगा, आपको बता दें इस शो के लिए इससे पहले श्रीशांत,सनथ जयसूर्या, अजय जडेजा, मोहिंदर अमरनाथ, अखिल कुमार, भाईचुंग भुटिया, ड्वेन ब्रावो और इरफान पठान जैसे क्रिकेटर्स का नाम सामने आया था।

माधुरी दीक्षित के साथ शो को करेंगे जज
खबरों की मानें तो करण जोहर,माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही झलक दिखला जा के दसवें सीजन के जज बनेंगे। इस शो प्रीमियर सितंबर माह में होगा। शोका आखरी सीजन साल 2017 में हुआ था। शो के नोवे सीजन के जज करण जोहर, जैकलीन फर्नांडिस और गणेश हेगड़े थे।

Tags डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा दसवें सीजन स्टिंग हरभजन सिंह सुरेश रैना निया शर्मा हिना खान माधुरी दीक्षित टेलीविजन
Share