RJ18-Logo
देबिना बनर्जी का झलका दर्द कहा- दो बेटियों की माँ बनने के बाद मेरा करियर हो गया ख़त्म-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 845 | 3 | 1 year ago

देबिना बनर्जी का झलका दर्द कहा- दो बेटियों की माँ बनने के बाद मेरा करियर हो गया ख़त्म

देबिना बनर्जी का झलका दर्द कहा- दो बेटियों की माँ बनने के बाद मेरा करियर हो गया ख़त्म

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री देबिना बनर्जी  दो छोटी बच्चियों की मां बन चुकी हैं. मां बनने के बाद से ही देबिना का सारा फोकस उनकी दोनों बेटियों पर है. अभिनेत्री ने फिलहाल काम से ब्रेक ले रखा है और अपनी बेटियों की परवरिश में जुटी हैं. हालांकि, वह फैंस से दूर नहीं हुई हैं. एक्ट्रेस व्लॉग्स और सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस से जुड़ी है. इस बीच देबिना ने काम पर वापस लौटने के अपने प्लान और बच्चों के बाद अब उनके करियर में क्या फर्क पड़ा है, जैसे टॉपिक पर खुलकर बात की है.

अभिनेत्री ने हाल ही में बातचीत में कहा कि उन्हें काम पर वापस जाने की बिलकुल जल्दी नहीं है और ऐसा इसलिए नहीं है कि उनकी दोनों बेटियां उन पर निर्भर हैं, बल्कि वह खुद अपना समय अपनी छोटी बेटियों को देना चाहती हैं.

देबिना ने शुरुआती सालों में अपनी बेटियों के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है. देबिना ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में खुलकर इस पर चर्चा की है

एक्ट्रेस का कहना है कि, ‘ये उनका समय है. मुझे उन दोनों के इतने महत्वपूर्ण समय में उनके साथ रहना है और उनके साथ उनके इन पलों को जीने की ज्यादा इच्छा है.’

देबिना ने आगे कहा- ‘हालांकि, मैं आने वाले कुछ महीने बाद काम शुरू करूंगी, लेकिन फिलहाल कोई जल्दबाजी नहीं है. मैं इस वक्त अपने अंदर इतनी एनर्जी फील नहीं कर पा रही हूं कि दोनों मैनेज कर पाऊं.’

देबिना ने आगे कहा- ‘हालांकि, मैं आने वाले कुछ महीने बाद काम शुरू करूंगी, लेकिन फिलहाल कोई जल्दबाजी नहीं है. मैं इस वक्त अपने अंदर इतनी एनर्जी फील नहीं कर पा रही हूं कि दोनों मैनेज कर पाऊं.’

देबिना का मानना है कि बढ़ते बच्चों के साथ पैरेंट्स का समय बिताना बहुत ज्यादा जरूरी है. वह इस बारे में बात करते हुए कहती हैं- ‘मेरी दोनों बेटियां मेरे बिना सोती तक नहीं हैं. ये फीलिंग एक तरफा नहीं है. हाल ही में हम एक इवेंट में गए थे, घर देर से आए तो पता चला कि दोनों में से अब तक कोई नहीं सोई है.’

‘इससे ये पता चलता है कि उन्हें ये आदत आपकी खुद की वजह से लगी है. मैं भी दोनों से उतनी ही जुड़ी हूं, जितना कि वे मुझसे. मैं भी दूर होने पर लगातार यही सोचती हूं कि वे क्या कर रही हैं, क्या खा रही हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share