Delhi Metro Bikini Girl Video: मेट्रो में उर्फी जैसी लड़की कौन थी? ऐसे फैशन पर कानून भी सख्त
इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दिल्ली वाली मेट्रो गर्ल ने गदर मचा रखा है। लेकिन क्या आप इस पूरे मामले के पीछे की असली कहानी जानते हैं।
सोशल मीडिया पर एक लड़की (Delhi Metro Girl) के कपड़ों की वजह से बहस छिड़ी हुई है. ये लड़की ब्रालेट और स्कर्ट पहनकर दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल करती है. उसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये लड़की 19 साल की रिदम चनाना (Rhythm Chanana) है. उनका कहना है कि वह फेमस होने के लिए ऐसा कुछ नहीं कर रही हैं. ऐसे करते हुए कई महीने हो गए हैं. उन्होंने कहा कि ये उनकी पसंद है इसलिए ऐसे कपड़े पहन रही हैं.
आज तक से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐसे कपड़े पहनकर बाहर जाने में डर नहीं लगता? तो उन्होंने कहा कि कभी भी नहीं लगता. छेड़खानी से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि इग्नोर करना सीख लिया है.
रिदम ने इन कपड़ों के पीछे की वजह बताई कि यह एक प्रोसेस है. धीरे-धीरे आजादी वाली बात का अहसास हुआ था. तभी पहनना शुरू हुआ. ये एकदम से नहीं होता है. जब उनसे महिला सुरक्षा से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं तो रोज डालती (कपड़े) हूं, मेरे साथ तो कुछ नहीं हुआ.’