धर्मेंद्र ने “शोले” के सेट पर रची थी साजिश, हेमा मालिनी को गले लगाने के लिए खर्च किए थे 2000 रुपए, पढ़ें मजेदार किस्सा
हिंदी फिल्म जगत के सफल और दमदार अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दुनियाभर में उनके फैंस की संख्या लाखों-करोड़ों में है। अभिनेता धर्मेंद्र के दमदार अभिनय का हर कोई दीवाना है। फिल्म में अपनी दमदार कद काठी और एक्शन के लिए जाने जाने वाले धर्मेंद्र को “ही-मैन” के नाम से भी जाना जाता है। बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का बॉलीवुड में अलग अंदाज रहा है। आज भी वह अपने इसी अनोखे अंदाज के लिए फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं।
वहीं धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। हिंदी सिनेमा के “ही-मैन” उर्फ धर्मेंद्र और उनकी “ड्रीम गर्ल” यानी हेमा मालिनी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जब हेमा मालिनी ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, तो धर्मेंद्र उन्हें देखते ही फिदा हो गए थे। धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे परंतु इसके बावजूद भी वह हेमा मालिनी को अपना दिल दे बैठे थे।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें से एक 70 के दशक की सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ भी है। इस फिल्म में दोनों की इस जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया और इस जोड़ी को खूब प्यार भी मिला। वैसे तो इस फिल्म के कई किस्से आप जानते होंगे, लेकिन क्या आपको यह पता है कि फिल्म का वो किस्सा भी है जब सेट पर धर्मेंद्र ने साजिश रची थी। हेमा मालिनी के करीब आने और उनको गले से लगाने के लिए धर्मेंद्र ने 2000 रुपए खर्च कर दिए थे। आइए आपको इस मजेदार किस्से के बारे में बताते हैं।
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को गले लगाने के लिए खर्च किए थे 2000 रुपए
दरअसल, यह किस्सा फिल्म “शोले” की शूटिंग के दौरान का है। फिल्म “शोले” की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने अपनी लेडीलव हेमा मालिनी को मनाने की पूरी कोशिश की थी। आप लोगों ने वो कहावत तो सुनी ही होगी, कि प्यार में जब इंसान अंधा हो जाता है तो उसे फिर कुछ दिखाई नहीं देता। कुछ ऐसा ही धर्मेंद्र के साथ भी हुआ था। जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी को बंदूक चलाना सिखाना था।
धर्मेंद्र के लिए अपनी लेडीलव के करीब आने का यह सबसे अच्छा मौका था इसलिए वह इसे गंवाना नहीं चाहते थे। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस सीन को बार-बार रीटेक कराने के लिए धर्मेंद्र ने स्पॉटबॉय को प्रति रिटेक ₹20 दिए थे। उन्होंने एक-दो बार नहीं बल्कि इस सीन को 100 बार रिक्रिएट किया, जिसकी वजह से धर्मेंद्र को उस समय स्पॉटबॉय को ₹2000 का भुगतान करना पड़ा था।
धर्मेंद्र किसी भी तरह से हेमा मालिनी के नजदीक जाना चाहते थे, बस इसीलिए उन्होंने ₹2000 उड़ा दिए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मेंद्र की मदद करने वाले स्पॉटबॉय वास्तव में उन्हें जानते थे, क्योंकि उन्होंने फिल्म से पहले साथ काम किया था।
धर्मेंद्र ने पहले ही स्पॉटबॉय को यह समझा दिया था कि अगर उन्होंने कान खींचा तो इसका मतलब होगा कि शॉट में कुछ गड़बड़ है। बस ऐसे ही करते-करते धर्मेंद्र ने इतने रीटेक कर लिए कि उन्हें 2000 रुपए देने पड़े। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि वह अपनी लेडीलव हेमा मालिनी को गले लगा सकें। साल 1979 में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने की शादी
धर्मेंद्र को हेमा मालिनी का दिल जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी लेकिन आखिरकार धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी का दिल जीत ही लिया। दोनों ने इस्लाम धर्म अपनाकर साल 1979 में शादी कर ली थी। दोनों की दो बेटियां हैं, जिनके नाम ईशा देओल और अहाना देओल हैं।
वहीं हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र ने 1957 में प्रकाश कौर से शादी रचाई थी। उनसे उन्हें चार बच्चे हैं, जिनके नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता है। धर्मेंद्र अपने दोनों ही परिवार के साथ एक बेहतरीन बैलेंस बना कर चलते हैं।