RJ18-Logo
दो बच्चे पैदा करने के बाद सैफ को अब नहीं लगती करीना में कोई बात, इस अभिनेत्री पर आया दिल बताया सबसे ज़्यादा सेक्सी-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 670 | 2 | 1 year ago

दो बच्चे पैदा करने के बाद सैफ को अब नहीं लगती करीना में कोई बात, इस अभिनेत्री पर आया दिल बताया सबसे ज़्यादा सेक्सी

दो बच्चे पैदा करने के बाद सैफ को अब नहीं लगती करीना में कोई बात, इस अभिनेत्री पर आया दिल बताया सबसे ज़्यादा सेक्सी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक पावर कपल के तौर पर जाने जाते हैं। दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत अच्छी लगती है। वहीं दोनों कलाकार आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ शेयर करते रहते हैं। जिसमें दोनों के बीच का प्यार साफतौर पर देखा जा सकता है। इस बीच हाल ही में सैफ का एक वो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर सैफ अली खान ये कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि उन्हें करीना कपूर खान हॉट नहीं लगती हैं।

ये वीडियो तब का बताया जा रहा है, जब एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी फिल्म ‘फैंटम’ के प्रमोशन के लिए “झलक दिखला जा” सीज़न आठ में गए थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि शो के जज की सीट पर डायरेक्टर करण जौहर और एक्टर शाहिद कपूर बैठे हैं।

बातचीत में करण जौहर एक्टर सैफ की टांग खींचते नज़र आ रहे हैं। करण जौहर सैफ अली खान से ये पूछते हैं कि उनके हिसाब से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा हॉट और सेक्सी कौन-सी एक्ट्रेस है। वहीं ऑप्शन के तौर पर करण ने सैफ को पांच एक्ट्रेस के नाम भी बताए। करण ने सैफ को ऑप्शन दिए— करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर में से उन्हें कौन सी अदाकारा सबसे ज्यादा सेक्सी लगती हैं। जिसके जवाब में सैफ बिना सोचे समझे कैट का नाम ले लेते हैं। उनके इस जवाब पर पब्लिक जोर-जोर से हंसने लगती है। तब करण उनसे इसका कारण पूछते हैं कि आखिर उन्हें कैट ही क्यों सबसे ज्यादा सेक्सी लगती हैं। तब सैफ कहते हैं कि वो एक काम पसंद महिला हैं, इसलिए कैट उन्हें सबसे ज्यादा हॉट लगती हैं।

Google search

एक्टर सैफ अली खान के पहले जवाब को सुनने के बाद करण उनसे फिर से वही सवाल पूछते हैं, जो उन्होंने उनसे पहली बार पूछा था। करण के दोबारा सवाल पूछने के बाद भी सैफ का जवाब नहीं बदलता, वो तब भी कैट का ही नाम लेते हैं। तब करण कहते हैं कि सैफ ये बोलना चाहते हैं कि उनकी पत्नी करीना कपूर हॉट एंड सेक्सी नहीं हैं। तब जाकर सैफ को समझ में आया कि शायद उन्होंने गलत जवाब दे दिया। सैफ का जवाब सुनने के बाद करण जौहर एक्टर शाहिद कपूर से भी यही सवाल पूछते हैं।

Google search

जिसके जवाब में शाहिद ने अपनी पत्नी मीरा कपूर का ही नाम लिया। उनके बाद यही सवाल कैट से भी पूछा गया कि उन्हें सबसे ज्यादा हॉट कौन-सा एक्टर लगता है। ऑप्शन में सैफ अली खान, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, वरुण धवन और रणवीर सिंह। करण के इस सवाल पर कैट का जवाब होता है रणबीर कपूर। करण यही सवाल उनसे 3 बार पूछते हैं लेकिन कैट सिर्फ रणबीर कपूर का ही नाम लेती हैं।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share