RJ18-Logo
दूध बेचने वाले किसान की बेटी बनी बिहार टॉपर, IAS बनने का है सपना, मैट्रिक में भी मिला था 9वां स्थान-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 360 | 2 | 1 year ago

दूध बेचने वाले किसान की बेटी बनी बिहार टॉपर, IAS बनने का है सपना, मैट्रिक में भी मिला था 9वां स्थान

आयुषी नंदन ने साइंस संकाय में टॉप किया है। आयुषी को 500 में 474 अंक प्राप्त हुआ है। आयुषी के पिता दूध का व्यापार करते हैं और वो आगे भविष्य में आईएएस अधिकार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया है। 13 लाख से अधिक छात्रों ने इस बार इंटर परीक्षा में हिस्सा लिया था।

इस बार बिहार बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में 13.18 लाख परीक्षार्थी में शामिल हुए थे। जिसमें 10 लाख परीक्षार्थी यानि 83.7 फीसदी छात्र – छात्राएं सफल हुए है। इंटर परीक्षा के विज्ञान संकाय में खगड़िया की आयुषी नंदन ने टॉप किया है।

दूध बेचने वाले किसान की बेटी बनी बिहार टॉपर, IAS बनने का है सपना, मैट्रिक में भी मिला था 9वां स्थान-image-641b0f77d8df6
Google search


आयुषी ने साइंस स्ट्रीम में किया टॉप

खगड़िया जिले के नगर पंचायत मनासी मटिहानी की बेटी आयुषी नंदन को साइंस संकाय में 500 में से 474 अंक प्राप्त हुआ है। आयुषी ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है।

दूध बेचने वाले किसान की बेटी बनी बिहार टॉपर, IAS बनने का है सपना, मैट्रिक में भी मिला था 9वां स्थान-image-641b0f77d8df6
Google search



आयुषी नंदन आर लाल कालेज खगड़िया की छात्रा हैं। आयुषी के पिता श्रवेश कुमार सुमन उर्फ विकास कुमार दूध कारोबार के साथ खेती करते हैं। जबकि माता अमीषा कुमारी गृहणी हैं।

दूध बेचने वाले किसान की बेटी बनी बिहार टॉपर, IAS बनने का है सपना, मैट्रिक में भी मिला था 9वां स्थान-image-641b0f77d8df6
Google search



आठ घंटे पढ़ाई करती थी आयुषी

आयुषी ने कहा कि वह लगातार आठ घंटे पढ़ाई किया करती थी। इसलिए उन्हें विश्वास था की अच्छे नंबर आएंगे और वो टॉप टेन में रहेंगी पर उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि वो टॉपर बन जाएंगी। आयुषी के टॉपर बनने के बाद उसके घर बधाइयों को तांता लगा हुआ है।

दूध बेचने वाले किसान की बेटी बनी बिहार टॉपर, IAS बनने का है सपना, मैट्रिक में भी मिला था 9वां स्थान-image-641b0f77d8df6
Google search

इस बार भी तीनों संकाय में लड़कियां रहीं टॉपर

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने सभी छात्रों को बधाई दी। टॉपर को एक लाख रुपये, लैपटॉप और एक bihar board 12th science topper ayushi nandan storyई-रीडर बुक दिया जाएगा। इसके अलावा नालंदा के हिमांशु दूसरे स्थान पर रहे जो कि आरपीएस कॉलेज के छात्र हैं।

दूध बेचने वाले किसान की बेटी बनी बिहार टॉपर, IAS बनने का है सपना, मैट्रिक में भी मिला था 9वां स्थान-image-641b0f77d8df6
Google search



परिणाम घोषित होने के बाद आयुषी को जैसे ही पता चला कि वह बिहार में टॉप कर गई हैं तो पूरे परिवार में खुशी का महौल कायम हो गया। आयुषी इस सफलता से काफी खुश है और वो भविष्य में आगे जा कर आईएएस बनना चाहती हैं।
 

Tags दूध बेचने किसान की बेटी बिहार टॉपर IAS बनने का है सपना आयुषी नंदन आर लाल कालेज खगड़िया
Share