एक बार फिर हरभजन और श्रीसंत में हुआ ‘पंगा’, भज्जी ने लिफ्ट का कैमरा बंद कर श्रीसंत को सिखाया सबक
पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल 2023 में कमेंट्री के दौरान लीग के पहले सीजन में श्रीसंत को थप्पड़ मारने पर अफसोस जाहिर किया. 2008 में हुई इस घटना में अपनी गलती मानते हुए भज्जी ने कहा कि मुझे श्रीसंत को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था. उस दिन जो हुआ बेहद गलत हुआ. हरभजन सिंह ने कहा कि मैच के दौरान भावनाएं हमेशा आपके साथ रहती हैं,
लेकिन उन पर काबू पाना होता है. उस दिन जो भी हुआ वह मेरी गलती थी. इस बात को चंद रोज ही बीते थे कि भज्जी और श्रीसंत में फिर से ‘बवाल’ हो गया. इस बार दोनों में तनातनी मैदान में नहीं बल्कि लिफ्ट में हुई.
हरभजन सिंह लिफ्ट में दाखिल होते हैं. वहां श्रीसंत पहले से मौजूद थे. दोनों में एक शब्द के उच्चारण को लेकर बहस शुरू हो जाती है. हरभजन को श्रीसंत बार-बार करेक्ट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन भज्जी अपनी बात पर अड़े रहते हैं. श्रीसंत के चुप ना होने पर हरभजन कहते हैं, तू सुधरेगा नही क्या? इस पर श्रीसंत लिफ्ट को रोक कर कहते हैं, आज सेटल कर ही लेते हैं.
इस पर भज्जी भी भड़क कर कहते हैं, चल दिखाता हूं तेरे को. इसके बाद हरभजन लिफ्ट में लगे कैमरे को अपने हाथ से ढक देते हैं. इस दौरान लिफ्ट में एक लड़की भी मौजूद होती है जो खामोशी से पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैप्चर कर रही थी.
ऋषभ पंत ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है. इसमें पंत ने लिखा कि यकीन नहीं होता कि भज्जी पा और श्री एक बार फिर भिड़ गए. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब आप असल मामला भी जान लीजिए. हरभजन सिंह और श्रीसंत में किसी तरह की लड़ाई नहीं हुई.
वायरल वीडियो एक ऐड शूट का है. असल जिंदगी में भज्जी और श्रीसंत अच्छे दोस्त बन चुके हैं. बता दें कि 2008 में हुई घटना के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह को आईपीएल के उस पूरे सीजन में बैन कर दिया गया था. श्रीसंत तब पंजाब की टीम में थे.