RJ18-Logo
एक टीचर जो अपनी स्टूडेंट्स के साथ खाली क्लास रूम में "झुमका बरेली वाला" पर डांस कर रही हैं डांस ऐसा की नजरें हटा नहीं पाएंगे..-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 259 | 0 | 2 years ago

एक टीचर जो अपनी स्टूडेंट्स के साथ खाली क्लास रूम में "झुमका बरेली वाला" पर डांस कर रही हैं डांस ऐसा की नजरें हटा नहीं पाएंगे..

पढ़ाई छोड़ क्लास में नाचती हुई आई नजर लेडिज टीचर, बच्चे बोलें आज तो...

दोस्तों सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों वीडियोस वायरल हो जाती है रोजाना अनेकों वीडियो देखने को मिलती हैं। कुछ वीडियो इतनी मजेदार होते हैं जिन्हें हम बार-बार देखते हैं जो हमारे जहन में बैठ जाती हैं।

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर वीडियोस बहुत तेजी से फैल जाती है। कुछ वीडियोस ऐसे हैं जो सुर्खियों में बने हुए हैं आज हम एक वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक स्कूल टीचर अपने स्टूडेंट के साथ क्लास रूम में डांस कर रही है। वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। लोग हर रोज नई वीडियोस बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। यह वीडियो उन्हीं में से एक है इसे देख आप खुशी से झूमने वाले हैं।

इस वायरल वीडियो में स्कूल टीचर गर्ल्स स्टूडेंट के साथ क्लास में "झुमका बरेली वाला" गाने पर डांस कर रहे हैं। सभी एक स्टेप से स्टेप मिलाकर डांस कर रहे हैं। सभी मस्ती से झूम झूम कर डांस कर रहे हैं। टीचर और स्टूडेंट्स का यह डांस लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।

लोग डांस की खूब सराहना कर रहे हैं। इनका डांस ऐसा है कि नजरें नहीं हटा पा रहे है लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं साफ शब्दों में कहे तो टीचर और स्टूडेंट्स ने सबका दिल जीत लिया।

यह वीडियो @ManuGulati11 नामक ट्वीटर अकाउंट  पर अपलोड किया गया है वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और 30000 से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं।  यूज़र लगातार इनके डांस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। टीचर और स्टूडेंट का यह डांस चारों ओर सुर्खियों में बना हुआ है।

Tags वायरल वीडियो एक टीचर स्टूडेंट्स क्लास रूम झुमका बरेली वाला लेडिज टीचर सोशल मीडिया गर्ल्स स्टूडेंट
Share