RJ18-Logo
पिता की ढाल बने आर्यन : सेल्फी लेने के लिए फैन ने जबरदस्ती पकड़ा हाथ, तो गुस्साए शाहरुख खान! किंग खान का हाथ थाम यूं शांत करवाते दिखे आर्यन...-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 211 | 0 | 2 years ago

पिता की ढाल बने आर्यन : सेल्फी लेने के लिए फैन ने जबरदस्ती पकड़ा हाथ, तो गुस्साए शाहरुख खान! किंग खान का हाथ थाम यूं शांत करवाते दिखे आर्यन...

Bollywood के किंग खान का सेल्फी लेने के लिए फैन ने जबरदस्ती पकड़ा हाथ,, बेटे आर्यन ने ऐसे की पिता सुरक्षा

Bollywood के किंग खान आज भी बॉलीवुड के बादशाह बने हुए है। आज भी शाहरुख खान की लोकप्रियता वैसी की वैसी है, कि लोग आज भी उनके दीदार के लिए लाइन में खड़े रहते है, किंग खान आज भी जहां जाते है, उन्हें देखने के लिए लाखों की भीड़ लग जाती है। आज उनके चाहने वाले सिर्फ india में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। पूरी दुनिया में लोग किंग खान को जानते है और उनसे प्यार करते है। जितने ज्यादा लोग उन्हें भारत में प्यार करते है, उससे ज्यादा क्रेज किंग खान का बाकी देशों में भी है। 

पिता की ढाल बने आर्यन : सेल्फी लेने के लिए फैन ने जबरदस्ती पकड़ा हाथ, तो गुस्साए शाहरुख खान! किंग खान का हाथ थाम यूं शांत करवाते दिखे आर्यन...-image-63455962ea92a
image source- google search

पुरे विश्व में अपने नाम के झंडे गाड़ चुके किंग खान इन दिनों अपने एक video के कारण सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक फैन Bollywood के किंग खान के साथ सेल्फी लेने के लिए उन तक पहुंच गया, और जबरदस्ती उनका हाथ पकड़कर सेल्फी लेने लगा। आपको बता दें कि, किंग खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, शाहरुख खान अपने दोनों बच्चों आर्यन और अबराम के साथ कही से आ रहे थे।

पिता की ढाल बने आर्यन : सेल्फी लेने के लिए फैन ने जबरदस्ती पकड़ा हाथ, तो गुस्साए शाहरुख खान! किंग खान का हाथ थाम यूं शांत करवाते दिखे आर्यन...-image-63455962ea92a
image source- google search

जैसे ही शाहरुख खान एयरपोर्ट पर आते है, वैसे ही उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो जाती है। भीड़ में से एक शख्स शाहरुख खान के नजदीक आता है, और जबरदस्ती शाहरुख खान का हाथ पकड़कर उनके साथ सेल्फी लेने लग जाता है, जिसे देख किंग खान को गुस्सा आ जाता है। अपने पिता को अकेला देख आर्यन खान दौड़ते हुए पीछे से आते है, और अपने पिता को प्रोटेक्ट करते है। शाहरुख खान का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोग आर्यन की तारीफ करते दिखाई दिए, वीडियो देखने के बाद कई लोग आर्यन की तारीफों के पुल बांधने लगे।

Tags Bollywood king khan aariyan video viral video india social media
Share