RJ18-Logo
नागिन सिक्स में आने वाला है 20 साल का लीप, एकता कपूर ने तेजस्वी का नया लुक रिवील किया, फैंस नए लुक को लेकर एक्साइटेड हुए..-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 367 | 0 | 2 years ago

नागिन सिक्स में आने वाला है 20 साल का लीप, एकता कपूर ने तेजस्वी का नया लुक रिवील किया, फैंस नए लुक को लेकर एक्साइटेड हुए..

नागिन 6 में देखने को मिलेगा 20 साल का लीप, तेजस्वी प्रकाश निभाएंगी अपनी ही बेटी का रोल!

दोस्तों एकता कपूर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें तेजस्वी अलग-अलग कपड़े, ज्वेलरी और मेकअप लगा रही है।

एकता का शो नागिन सिक्स कलर्स चैनल पर टीआरपी की रेस में सबसे आगे है। शो मे 20 साल का लीप आने वाला है, सारे कलाकार भी चेंज होने वाले हैं। शो मे तेजस्वी नागिन प्रथा का रोल निभा रही है लिप के बाद प्रथा की बेटी का रोल भी तेजस्वी प्रकाश ही निभाने वाली हैं। शनिवार के दिन एकता कपूर ने तेजस्वी प्रकाश का नया लुक रिवील किया है।

नागिन सिक्स में आने वाला है 20 साल का लीप, एकता कपूर ने तेजस्वी का नया लुक रिवील किया, फैंस नए लुक को लेकर एक्साइटेड हुए..-image-6306306ec5d25
image source- google search

तेजस्वी प्रकाश का नया लुक
एकता ने अपनी इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें तेजस्वी अलग-अलग कपड़े ज्वेलरी और मेकअप लगा रही है वीडियो शेयर करने के ऑप्शन में लिखा- शेष नागिन प्रथा अब उसकी बेटी का रोल निभाएगी।

नागिन के नए लुक को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड
आपको बता दें तेजस्वी प्रकाश के नए लुक को देख फैंस ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा-बहुत सुंदर दिख रही हो। दूसरे ने लिखा-तेजा मैम बहुत ब्यूटीफुल लग रही है शो देखने के लिए वेट नहीं कर पा रहा। तीसरे ने लिखा-शेष नागिन का रोल अच्छा निभाया।

फैंस दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा- अपना रोल बखूबी निभाया मुझे यकीन है एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली है, आप लोगों की तारीफ के काबिल है। तेजस्वी प्रकाश ने नागिन सिक्स शो में बिग बॉस 15 से बाहर आने के बाद एक्टिंग शुरू की थी। एकता कपूर भी बिग बॉस में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी।

Tags नागिन सिक्स 20 साल का लीप एकता कपूर तेजस्वी नया लुक रिवील अपनी ही बेटी का रोल तेजस्वी प्रकाश तेजस्वी प्रकाश का नया लुक
Share