Gold Silver Price : सोने और चांदी के रेट हुए हाई, 10 ग्राम सोने के रेट सुनते ही लोगो का लगा बड़ा झटका….
Gold Silver Price : सोने और चांदी (Gold Silver Price) की कीमत में तेजी का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है। फरवरी के आखिरी हफ्ते में सोना और चांदी दोनों में गिरावट (Gold Silver Update) आई थी। लेकिन तब से दोनों कीमती धातुएं रिकॉर्ड बढ़त बना रही हैं। जानकारों का तो यहां तक कहना है कि दिवाली सीजन में सोना 65,000 रुपये और चांदी 80,000 रुपये तक पहुंच सकता है। चांदी इस समय 76,000 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है, सोना भी रोज नए रिकॉर्ड (Gold New Record) बना रहा है।
Gold Silver Price : सोने और चांदी के रेट हुए हाई, 10 ग्राम सोने के रेट सुनते ही लोगो का लगा बड़ा झटका….
सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में तेजी का सिलसिला लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोना-चांदी की कीमत नए स्तर पर पहुंच गई। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे एमसीएक्स पर सोना 180 रुपये की तेजी के साथ 60628 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था और चांदी 291 रुपये की तेजी के साथ 76204 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी. इससे पहले बुधवार को चांदी 75913 रुपये और सोना 60628 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सोना 60810 रुपये और चांदी 76225 रुपये पर बंद हुई।
Gold Silver Price : सोने और चांदी के रेट हुए हाई, 10 ग्राम सोने के रेट सुनते ही लोगो का लगा बड़ा झटका….
सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार शाम को खत्म हुए कारोबारी सत्र में सोना 60613 रुपये और चांदी 74940 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) द्वारा बुधवार शाम को जारी कीमत के मुताबिक 24 कैरेट सोना 60613 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74940 रुपये प्रति किलो हो गई है! इसके अलावा 23 कैरेट सोना 60370 रुपये, 22 कैरेट सोना 55522 रुपये, 20 कैरेट सोना 45460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।