RJ18-Logo
हार्दिक पांड्या ने लाइव मैच के दौरान शिखर धवन को किया किस, तस्वीर हुई वायरल-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 276 | 0 | 1 year ago

हार्दिक पांड्या ने लाइव मैच के दौरान शिखर धवन को किया किस, तस्वीर हुई वायरल

हार्दिक पांड्या ने लाइव मैच के दौरान शिखर धवन को किया किस, तस्वीर हुई वायरल

आईपीएल (IPL) 2023 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच मोहाली में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं, टॉस से पहले मैदान पर फैंस को एक मजेदार नजारा देखने को मिला। जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को किस कर लिया। इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में हार्दिक पांड्या, शिखर धवन को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को यह नजारा टॉस से पहले देखने को मिला जब दोनों खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे से मिले। दोनों की केमिस्ट्री देखकर फैंस भी काफी खुश नजर आए। फ्रेंचाइजी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “किस किस से तुम भागोगे..!” वहीं, अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इस पर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

बता दें कि पंजाब और गुजरात ने अब तक खेले अपने 3-3 मुकाबलों में से 2 में जीत हासिल की है। हालांकि, दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब को सनराइज़र्स हैदराबाद ने हराया था, वहीं गुजरात को कोलकाता नाइटराइडर्स ने मात दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच के जरिए जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।

IPL 2023 के 18वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share