RJ18-Logo
हवा में उड़ गई जैकलिन फर्नांडीस की पूरी ड्रेस, भरी महफ़िल में हुई शर्मिंदगी, आप भी देखें पूरा वीडियो-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 536 | 2 | 1 year ago

हवा में उड़ गई जैकलिन फर्नांडीस की पूरी ड्रेस, भरी महफ़िल में हुई शर्मिंदगी, आप भी देखें पूरा वीडियो

हवा में उड़ गई जैकलिन फर्नांडीस की पूरी ड्रेस, भरी महफ़िल में हुई शर्मिंदगी, आप भी देखें पूरा वीडियो

जैकलिन फर्नांडीस फिल्म इंडस्ट्री की हॉट अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है, जैकलिन ने बॉलीवुड को फिल्में दी है और अपनी हॉटनेस का जादू सभी लोगों के ऊपर चलाया है! जैकलिन फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सोशल मीडिया पर हमेशा खबरों में बनी रहती है! सलमान खान के साथ भी जैकलिन फर्नांडीस ने अपने अफेयर को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं! अभी कुछ समय पहले जैकलिन की एक फिल्म आई थी जिसका नाम था रामसेतु इस फिल्म में जैकलिन के साथ अक्षय कुमार नजर आए थे हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई तो नहीं की थी! लेकिन जैकलिन फर्नांडीस इस फिल्म के बाद काफी चर्चा में बने ले लगी थी!

जैकलिन हुई उप्स मोमेंट का शिकार….

जैकलिन एक ऐसी अभिनेत्री बन गई है जो हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है हाल ही मैं सोशल मीडिया पर उनके काफी ज्यादा चर्चा हो रहे हैं क्योंकि उनकी एक वीडियो सामने देखने को मिल रही है जिसमें वह उप्स मोमेंट का शिकार होती हुई नजर आ रहे हैं, इस वीडियो के दौरान जैकलिन ने ब्लैक और डार्क ब्लू कलर की कॉन्बिनेशन की एक ड्रेस पहले हुई सर जो हवा के झोंके में उड़ जाती है! जिसके वजह से जैकलिन को काफी परेशानी होती है!

हवा के झोंके ने उड़ाई जैकलिन फर्नांडीस की ड्रेस….

जैकलिन फर्नांडीस ब्लैक और ब्लू कलर के कॉन्बिनेशन की एक स्टाइलिश ड्रेस पहनकर इवेंट में शिकायत करने के लिए जाती है! जिस दौरान उनके साथ वहां पर कुछ ऐसी घटना घटित हो जाती है जिसके चलते उनको चर्चा में आना पड़ गया है! दरअसल हुआ कुछ ऐसा था कि जैकलिन ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची जहां पर अचानक से जोर जोर से हवा चलने लग जाती है, और उनकी ड्रेस हवा में उड़ने लग जाती है इसी वजह से जैकलीन को अपनी इस ड्रेस के कारण काफी परेशानी होती है और वह उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है!

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें यह वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है, जो अब पूरे इंटरनेट पर फैला गया है! इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स जैकलिन को ट्रोल भी कर रहे हैं!

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share