RJ18-Logo
Hrithik Roshan अपनी गर्लफ्रेंड की हाथों में हिल्स लिए आए नजर, सोशल मीडिया यूजर्स ने ली खुश्की, कहां बिना शादी के ही जोरू का गुलाम…-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 0.9K | 1 | 1 year ago

Hrithik Roshan अपनी गर्लफ्रेंड की हाथों में हिल्स लिए आए नजर, सोशल मीडिया यूजर्स ने ली खुश्की, कहां बिना शादी के ही जोरू का गुलाम…

Hrithik Roshan अपनी गर्लफ्रेंड की हाथों में हिल्स लिए आए नजर, सोशल मीडिया यूजर्स ने ली खुश्की, कहां बिना शादी के ही जोरू का गुलाम…

तस्वीरों में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad) की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है। सबा रेड साड़ी गाउन में खूबसूरत लग रही थीं, वहीं ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ब्लैक कुर्ता-पायजामा में हैंडसम लग रहे थे। लेकिन एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा!

Hrithik Roshan अपनी गर्लफ्रेंड की हाथ में उठाया नजर….

रितिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड की हाथों में हिल्स लिए आए नजर, सोशल मीडिया यूजर्स ने ली खुश्की, कहां बिना शादी के ही जोरू का गुलाम…

एक तस्वीर में ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad) की हील्स हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। जहां सबा अपने डिजाइनर अमित अग्रवाल के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त थीं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सबा आजाद अमित के साथ फोटो खिंचवा रही हैं. जबकि बैकग्राउंड में ऋतिक किसी से बात कर रहे हैं। उन्होंने हाथों में Saba की बेज हील्स पकड़ी हुई हैं!

रितिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड की हाथों में हिल्स लिए आए नजर, सोशल मीडिया यूजर्स ने ली खुश्की, कहां बिना शादी के ही जोरू का गुलाम…

वायरल हो रही इस तस्वीर पर एक फैन ने लिखा, ‘इसे कहते हैं प्यार। एक फैन ने मजाक में लिखा, ‘क्या ऋतिक ने अपने जूते पकड़ रखे हैं?’ एक अन्य फैन ने कमेंट में लिखा, ”ऋतिक रोशन एक जेंटलमैन हैं.” इन तस्वीरों को ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। दोनों ने पहली बार करवाया है ऐसा फोटोशूट!

Saba Azad और Hrithik Roshan ने इवेंट में लूटी महफिल…

रितिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड की हाथों में हिल्स लिए आए नजर, सोशल मीडिया यूजर्स ने ली खुश्की, कहां बिना शादी के ही जोरू का गुलाम…

एनएमएसीसी इवेंट के लिए सबा आजाद ने रेड कलर की फ्यूज़न गाउन साड़ी चुनी। वहीं, ऋतिक ने इवेंट के लिए ब्लैक कुर्ता पायजामा चुना। इसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे, तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ”विथ लेडी इन रेड”. सबा ने भी वही तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “Row and Su’s night out!!” पिछले साल फरवरी में डिनर डेट पर स्पॉट किए जाने के बाद ऋतिक और सबा के रिश्ते की अफवाहें शुरू हुईं!

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share