आईपीएल में तीसरे सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने जोश बटलर। हरभजन ने बताया नंबर वन बल्लेबाज।
बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोश बटलर ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ वे आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। जोस बटलर ने इस मैच में धीमी शुरुआत की थी लेकिन जैसे ही उन्होंने 17 रन का आंकड़ा छुआ उनके आईपीएल में 3000 रन पूरे हो गए। उनकी बल्लेबाजी देखकर हरभजन सिंह भी खूब तारीफ कर रहे हैं।
कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे।
जोस बटलर ने 85वीं पारी में यह कीर्तिमान हासिल किया और उन्होंने पारी के हिसाब से डेविड वॉर्नर और फाफ डू प्लेसी को पीछे छोड़ दिया है। डेविड वॉर्नर और फाफ डू प्लेसी ने 94-94 पारियों में यह मुकाम छुआ था लेकिन बटलर ने 9 पारी पहले ही 3000 हजार का आंकड़ा छू लिया। जोस बटलर से आगे केवल दो ही बल्लेबाज हैं। क्रिस गेल ने 3000 रनों का आंकड़ा सबसे तेज 75 पारियों में हासिल किया था, तो केएल राहुल ने इतने रन बनाने के लिए 80 पारियां ली थी।
हरभजन सिंह ने बताया दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज।
जोस बटलर ने आईपीएल के पिछले सीजन में 863 रन बना कर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। इस सीजन भी ऑरेंज कैप को फिर से हासिल करने के लिए जोस बटलर शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। चार पारियों में से 3 में उन्होंने 50 प्लस का स्कोर किया है
इसी बीच हरभजन सिंह ने जोस बटलर को मौजूदा समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है।
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘मेरे पास जोस बटलर की तारीफ करने के लिए शब्द नहीं हैं। वह एक शानदार बल्लेबाज है। वह क्रीज का पूरा उपयोग करते हैं, उनके पास अच्छी तकनीक है, उनके पास गति और स्पिन के खिलाफ अच्छा फुटवर्क हैं। मेरे लिए वह इस वक्त दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज है।’