RJ18-Logo
कभी माँ को प्यार करते ,तो कभी पापा की गोद में खेलती नजर आईं जान्हवी, देखे बचपन की तस्वीरें-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 329 | 0 | 1 year ago

कभी माँ को प्यार करते ,तो कभी पापा की गोद में खेलती नजर आईं जान्हवी, देखे बचपन की तस्वीरें

कभी माँ को प्यार करते ,तो कभी पापा की गोद में खेलती नजर आईं जान्हवी, देखे बचपन की तस्वीरें

बॉलीवुड इंड्रस्टी खूबसूरत और फिट अभिनेत्री जान्हवी कपूर को तो सभी जानते ही  होगे. जो सोशल मीडिया में सबसे फेमस अभिनेत्रीयो में से एक हैं। आप को यह भी पता होगा की वह बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी है। अभिनेत्री जान्हवी कपूर एक्टिंग से लेकर अपने लुक तक अपने फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं।

अभिनेत्री ने काफी कम समय में बॉलीवुड इंड्रस्टी में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। अब अभिनेत्री इंड्रस्टी की सबसे टॉप अभिनेत्रीयो के लिस्ट में शामिल होती हैं।  अभिनेत्री का जन्म मुंबई में 6 मार्च 1997 में हुआ था। आज हम आप को उनकी कुछ बचपन की तस्वीरे दिखाएगें।

कभी माँ को प्यार करते ,तो कभी पापा की गोद में खेलती नजर आईं जान्हवी, देखे बचपन की तस्वीरें-image-642e9c4cc6020
Google serch

आप को बता की अभिनेत्री ने वर्ष 2018 में फिल्म “धड़क” से बॉलीवुड इंड्रस्टी में अपने कदम रखे थे। जिसके बाद इन्होने पीछे मुड़ कर नही देखा और आगे बढ़ती गई. इस फिल्म में अभिनेत्री ने इशान खट्टर के साथ नजर आई थी. यह फिल्म सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी।

इसी फिल्म में अभिनेत्री की एक्टिंग को काफी पसंद किया गाया था। आप को एक और खास बात बता दे की अभिनेत्री की मां श्री देवी जान्हवी कपूर को एक डॉक्टर बनाना चहती थी. श्रीदेवी देवी यह बिल्कुल नही चाहती थी कि उनकी बेटी फिल्मो में आए पर जान्हवी कपूर का मन फिल्मो मे आने का ही था.

कभी माँ को प्यार करते ,तो कभी पापा की गोद में खेलती नजर आईं जान्हवी, देखे बचपन की तस्वीरें-image-642e9c4cc6020
Google serch

अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म के कुछ ही महीनो बाद कत्थक सीख गई थी। आपको बता दे अभिनेत्री जान्हवी कपूर लिटरेचर की भी शौकीन हैं. अपनी पहली फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस कविता लिखती थीं.

जब एक्ट्रेस की माँ श्रीदेवी इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए चली गई थी, तो जान्हवी ने अपनी माँ के लिए भी कुछ कविताएं लिखी थी जिसे अभिनेत्री ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ  इंडिया गोवा में गाया था. वही अगरहम बात करे कि अभिनेत्री का नाम जान्हवी कैसे पड़ा,

कभी माँ को प्यार करते ,तो कभी पापा की गोद में खेलती नजर आईं जान्हवी, देखे बचपन की तस्वीरें-image-642e9c4cc6020
Google search

आपको बता दे अभिनेत्री के नाम के पीछे एक बहुत ही मजेदार कहानी है, दरअसल एक्ट्रेसल के पिता बोनी कपूर की फिल्म जुदाई में जान्हवी कपूर की माँ श्रीदेवी और अनिल कपूर के अलावा उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थीं.

फिल्म जुदाई जान्हवी के जन्म के ठीक पहले रिलीज हुई थी ऐसा कहा जाता है कि बोनी कपूर और श्रीदेवी इसी फिल्म में से उर्मिला के किरदार का नाम काफी पसंद आया था और उन्होंने अपनी बेटी का नाम जान्हवी रखा. वही जान्हनी अपने पिंक वॉटर बॉटल की दीवानी हैं. जिसका नाम अभिनेत्री ने चुस्की रखा हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share