RJ18-Logo
करीना कपूर ने कहा- उम्र में बड़े होने के बावजूद बहुत ताक़तवर है सैफ अली खान, रातभर पीला देते पानी-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 11.8K | 86 | 1 year ago

करीना कपूर ने कहा- उम्र में बड़े होने के बावजूद बहुत ताक़तवर है सैफ अली खान, रातभर पीला देते पानी

करीना कपूर ने कहा- उम्र में बड़े होने के बावजूद बहुत ताक़तवर है सैफ अली खान, रातभर पीला देते पानी

यही नहीं कई मौके पर उन्होंने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ जुड़े राज को खोलने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाती है. हाल ही मे एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने अपने और सैफ अली खान से जुड़े बेडरुम सीक्रेट का खुलासा किया है.

खोला बेडरूम सीक्रेट: Kareena Kapoor ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते बताया की उन्हें बेड पर तीन चीज़े हर हालत में चाहिए. वाइन की बोतल, पजामा और सैफू.

Kareena Kapoor Khan explains why there will never be another Saif Ali Khan  | Filmfare.com

करीना ने आगे कहा की भले ही सैफ मुझे उम्र मे काफी बड़े है लेकिन वो एक ताक़तवर इंसान है. मै और वो रातभर संबंध बनाते है. एक्ट्रेस ने कहा की मुझे सैफ के ऊपर आकर प्यार करना पसंद है. सच कहे तो मेरी फेवरेट पोजीशन है.

करीना आगे कहती है की “मुझे नहीं लगता की जिंदगी में इससे बेहतर और कुछ हो सकता है. मुझे हर दिन सैफ से सप्राइज चाहिए. करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share