RJ18-Logo
करीना लाल सिंह चड्ढा मूवी के प्रमोशन के दौरान दिखी देसी अंदाज में, प्रमोशन के दौरान आखिर क्यों नहीं दिखे आमिर..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 229 | 0 | 2 years ago

करीना लाल सिंह चड्ढा मूवी के प्रमोशन के दौरान दिखी देसी अंदाज में, प्रमोशन के दौरान आखिर क्यों नहीं दिखे आमिर..

11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए करीना कपूर बनी देसी गर्ल, यूजर्स ने कहा - इतनी सुंदर कैसे हो गई?

दोस्तों आमिर खान और करीना कपूर की मूवी लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है, फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है ऐसे में फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। इसी दौरान फिल्म को प्रमोट करती हुई करीना कपूर का देसी अंदाज देखने को मिला।
 

करीना लाल सिंह चड्ढा मूवी के प्रमोशन के दौरान दिखी देसी अंदाज में, प्रमोशन के दौरान आखिर क्यों नहीं दिखे आमिर..-image-62e8ca80cf7d8
image source - google search 

करीना कपूर सिंपल लुक में बहुत सुंदर दिख रही थी, मूवी के प्रमोशन में  नियॉन लाइम कलर की ड्रेस पहन रखी थी अपने आउटफिट के साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया और बालों को खुला रखा था पैरों में सैंडल पहन रखी थीं, करीना का लुक पंजाबी गर्ल जैसा दिख रहा था।

करीना की यह इयररिंग्स उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे थे, जिसने भी करीना को इस देसी अंदाज में देखा वह उनकी तारीफ किए बिना नहीं रुका। करीना अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर नए-नए पोज देती रहती है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान आमिर खान नहीं दिखे, जिससे फैंस थोड़े दुखी हुए।

करीना लाल सिंह चड्ढा मूवी के प्रमोशन के दौरान दिखी देसी अंदाज में, प्रमोशन के दौरान आखिर क्यों नहीं दिखे आमिर..-image-62e8ca80cf7d8
image source - google search 


फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बहुत अच्छा लग रहा है इस के गाने भी बहुत शानदार है। अब बस यह देखना है कि फिल्म थिएटर्स में कमाल कर पाएगी या नहीं। करीना कपूर और आमिर खान की जोड़ी पहले भी एक साथ फिल्म में काम करते दिख चुकी है। दर्शकों को इनकी जोड़ी बहुत पसंद आई थी। अब फैंस इस जोड़ी को एक फिर से देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं।

फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन है। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। इनके साथ फिल्म में संजय दत्त भी लीड रोल में होंगे, एक्ट्रेस मोना सिंह जिन्होंने 3 ईडियट्स में करीना की बहन का रोल प्ले किया था वह इस फिल्म में आमिर की मां का रोल निभाने वाली है। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना को पता चला था कि वह प्रेग्नेंट है इन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान भी शूटिंग जारी रखी थी।

आपको बता दें कि कॉफी विद करण-7 के एक एपिसोड में आमिर और करीना भी एक साथ दिखेंगे यहां से दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें करीना ने ब्लैक और आमिर खान ने व्हाइट आउटफिट पहन रखा है। आपको बता दें करीना इस शो के कई एपिसोड्स में देखी जा चुकी है अब वह एक्टर आमिर खान के साथ ही इस शो में नजर आएंगी। मूवी के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी रिलीज होगी अब फैंस को इंतजार है कि कौन सी मूवी धमाल मचाने वाली है।

Tags करीना लाल सिंह चड्ढा मूवी प्रमोशन देसी अंदाज फिल्म का ट्रेलर डायरेक्टर अद्वैत चंदन कॉफी विद करण करीना कपूर सिंपल लुक में 11 अगस्त आमिर खान फिल्म की रिलीज डेट स्टार कास्ट अपकमिंग फिल्म
Share