RJ18-Logo
केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत आज। जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में केकेआर।-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 458 | 0 | 1 year ago

केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत आज। जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में केकेआर।

केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत आज। जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में केकेआर।

आज कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अपने पिछले दो मैचों में जीत के साथ जहां कोलकाता नाइट राइडर्स का हौसला बुलंद है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी पंजाब किंग्स को हराने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है। आज का मुकाबला कांटे की टक्कर वाला होने जा रहा है। हलनोई अगर आंकड़ों की बात करें तो अभी तक जितने भी मैच दोनों टीमों के बीच हुए हैं उनमें अधिकांश में केकेआर का पलड़ा भारी है।

दोनों टीमें जीत चुकी है अपने पिछले मैच।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पिछला मुकाबला रिंकू सिंह द्वारा आखिरी ओवर में लगाए 5 छक्कों के दम पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीता था। अंतिम गेंद तक चले उस मैच में केकेआर 3 विकेट से विजयी रही थी। जबकि उससे पहले वे आरसीबी को भी 81 रनोंं से करारी शिकस्त दे चुके हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो लगातार दो मैचों में हार के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ उनको 8 विकेट से जीत मिली थी। ये सीजन में उनकी दूसरी जीत थी। अब कोलकाता और हैदराबाद आज अपने-अपने विजय सफर को जारी रखना चाहेंगे।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर।

केकेआर की तरफ से शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रहमानुल्लाह गुरबाज टीम के टॉप प्लेयर्स हैं। हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी रसेल, लॉकी फर्ग्युसन, गुरबाज और नरेन हो सकते हैं। हैदराबाद के पास ऐडन मार्कराम, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी जैसे टॉप क्लास खिलाड़ी हैं। हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी मार्करम, ब्रूक, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन हो सकते हैं।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share