RJ18-Logo
केजीएफ 3 में नजर आ सकती है प्रभास और रश्मिका की जोड़ी, जाने इस पर रश्मिका मंदाना ने क्या कहा..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 414 | 0 | 2 years ago

केजीएफ 3 में नजर आ सकती है प्रभास और रश्मिका की जोड़ी, जाने इस पर रश्मिका मंदाना ने क्या कहा..

फिल्म KGF के 3 पार्ट में काम करना चाहती है एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, फिल्म पुष्पा को भी छोड़ने को तैयार....

दोस्तों पिछले दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या होलीवुड इंडस्ट्री चारों ओर एक ही फिल्म छाई हुई थी और यह थी एक्टर यश की केजीएफ 2 इस फिल्म ने लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। चाहे वह आम जनता हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार सब ने इस फिल्म की तारीफ की है। इस फिल्म की तारीफ करने वाली बड़ी एक्टर रश्मिका मंदाना भी है। इन्होंने फिल्म केजीएफ टू की तारीफ में कहा कि यह फिल्म मुझे बहुत पसंद आई आगे भी मैं इस फिल्म में काम करना चाहूंगी इसके लिए मैं मूवी डायरेक्टर्स से फीस भी नहीं लूंगी।

केजीएफ 3 में नजर आ सकती है प्रभास और रश्मिका की जोड़ी, जाने इस पर रश्मिका मंदाना ने क्या कहा..-image-62beb48ec6bf9
image source- google search

बिना कोई फिस के फिल्म में काम करेगी रश्मिका
केजीएफ 2 फिल्म के डायलॉग्स अभी भी लोगों के मुंह से सुने जा सकते हैं। जिसने भी इस मूवी को देखा वह इसकी तारीफ करते नहीं थका। इस फिल्म की तारीफ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी की। रश्मिका मंदाना बहुत खूबसूरत तो है ही साथ में क्यूट भी बहुत है। इन्होंने भी अपने करियर में सुपरहिट फिल्में दी है। लेकिन जब इन्होंने kgf2 देखी तो यह एक्टर यश की एक्टिंग की दीवानी हो गई। रश्मिका ने कहा मैंने ऐसी शानदार फिल्म कभी नहीं देखी। मैं भी अपनी करियर में ऐसी ही फिल्में करना चाहती हूं। इसके लिए मैंने फिल्म डायरेक्टर से भी बात की है। शायद ऐसा हो सकता है कि केजीएफ 3 में ही रश्मिका मंदाना नजर आ जाए। आपको बता दें कि इससे पहले भी बाहुबली फिल्म के एक्टर प्रभास की भी केजीएफ टीम से जुड़ने की खबरें सामने आई थी।

केजीएफ 3 में प्रभास और रश्मिका की जोड़ी?

केजीएफ 3 में नजर आ सकती है प्रभास और रश्मिका की जोड़ी, जाने इस पर रश्मिका मंदाना ने क्या कहा..-image-62beb48ec6bf9
image source- google search

केजीएफ 2 फिल्म का खुमार अभी लोगों के जहन से उतरा ही नहीं कि केजीएफ 3 मूवी की चर्चा होने लगी है। इस फिल्म की शूटिंग से पहले ही इस के एक्टर और एक्ट्रेस के नाम सामने आ चुके हैं। खबरों की मानें तो केजीएफ 3 में प्रभास नजर आ सकते हैं और अब तो रश्मिका मंदाना ने भी इस फिल्म में काम करने की अपनी इच्छा जताई है। अगर रश्मिका को केजीएफ 3 में काम करने का मौका मिला तो उनके कहे अनुसार वह अपने रोल के लिए फिल्म निर्देशकों से फीस नहीं लेंगी। फैंस का कहना है कि केजीएफ 3 में प्रभास और रश्मिका की जोड़ी एक साथ नजर आया जाए तो यह बहुत अच्छा होगा।

Tags एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना केजीएफ 3 प्रभास और रश्मिका की जोड़ी केजीएफ 2 viral24 viral
Share