RJ18-Logo
लंगड़ाते हुए अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, वीडियो देख रह जाएंगे दंग…-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.1K | 0 | 1 year ago

लंगड़ाते हुए अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, वीडियो देख रह जाएंगे दंग…

लंगड़ाते हुए अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, वीडियो देख रह जाएंगे दंग…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है. भारत के अलावा अन्य देशों में भी आईपीएल को काफी पसंद किया जाता है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस सीजन का दिल्ली का पहला घरेलू आईपीएल मैच खेला अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया.

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंच गए तो लोगों ने उनके इस जज्बे की खूब सराहना की. स्टेडियम में बैठे पंत की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहे हैं.

अपनी चोट की पहवाह किए बगैर पंत बैसाखी का सहारा लेते हुए लंगड़ाते हुए स्टेडियम पहुंच गए और स्टैंड में बैठे नजर आए. सफेद टीशर्ट और सन ग्लासेस में वो पहले से ज्यादा हेल्थी दिख रहे थे. डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने पंत के बैठने के लिए विशेष प्रबंध किए ताकि वो रिलैक्स होकर मैच का आनंद उठा सकें.

डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली खुद निगरानी कर रहे थे. इस दौरान ऋषभ पंत की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया ताकि कोई दर्शक उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान ना करने पाए. पंत के स्टेडियम पहुंचने से उनके फैंस काफी उत्साहित दिखाई दिए, लोगों का कहना था कि अब वो दिन दूर नहीं जब पंत फिर से मैदान में वापसी करेंगे और अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आएंगे.

हालांकि पंत को जिस तरह की चोट है उसे देखकर ये लगता है कि अभी फिलहाल वो वापसी नहीं कर पाएंगे, अभी उन्हें मैदान में उतरने में काफी समय लगेगा. बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को पंत अपने घरवालों को सरप्राइज देने के लिए बिना बताए घर जा रहे थे.

एयरपोर्ट से उतरने के बाद वो कार से अकेले ही निकल पड़े, रात का अंधेरा और तेज गति के चलते उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया. गनीमत ये रहा कि जिस समय उनकी कार पलटी उसी समय वहां से एक बस गुजर रही थी, बस के चालक और परिचालक ने हिम्मत दिखाते हुए पंत को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

जैसे ही पंत को कार से निकाला गया उनकी कार में आग लग गई. अगर समय पर उन्हें मदद ना मिलती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. पंत अब अपनी चोटों से उबर रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली टीम की कमान डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share