RJ18-Logo
मलाइका अरोड़ा ने गुरु रंधावा के गाने पर दिखाए हॉट मूव्स, वायरल हुआ वीडियो…-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 724 | 0 | 1 year ago

मलाइका अरोड़ा ने गुरु रंधावा के गाने पर दिखाए हॉट मूव्स, वायरल हुआ वीडियो…

मलाइका अरोड़ा ने गुरु रंधावा के गाने पर दिखाए हॉट मूव्स, वायरल हुआ वीडियो…

बॉवीवुड की खूबसूरत और हॉट अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को तो आप सभी जानत ही होगें. जो की अपने बोल्ड अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपनी कोई भी फोटो वीडियो पोस्ट करती है तो वह चंद मिनटो में वायरल हो जाती है और उस पर लाखो लाइक्स भी मिल जाते हैं।फैन फॉलोविंग के मामले में  वह काफी एक्ट्रस को पीछे छोड़ देती हैं।

मलाइका अरोड़ा ने गुरु रंधावा के गाने पर दिखाए हॉट मूव्स, वायरल हुआ वीडियो…-image-642d12986049a
Google search

एक बार भी अभिनेत्री अपने डांस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियो में छा गाई हैं। हाल ही में मलाइका और गुरू रंधावा का एक गाना आया हैं। इस गाने मे दोनो का टाइटल हैं “तेरा की ख्याल” बता की यह गाना मंगलवार को यूट्यूब पर रिलीज हुआ हैं। इसी सान्ग में दोनो काफी रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं।इस गाने में अभिनेत्री मलाइका अपने बोल्ड अवतार में स्टेज पर अपने काफी हॉट ड़ांस से आग लगा रही हैं।

इस गाने में वह पहले हाफ में वह ब्लैक कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैँ। वही दूसर हाफ में अभिनेत्री के आउटफिट की बात करे तो वह सिल्वर कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। इस गाने में अभिनेत्री ने काफी हॉट वह किलर डांस मूव्य से सोशल मीडिया का तापमान बढा दिया है। हर तरफ मलाइका और गुरु रंधावा की चर्चा हो रही हैं। बता दे कि इस गाने को गुरु रंधावा ने अपनी आवाज में गाया है।

इसी के साथ ही रॉयल मान के साथ मिलकर इस गाने की लिरिक्स भी लिखी है। इस गाने का म्यूजिक सनजोए ने तैयार किया हैं। म्यूजिक वीडियो का निर्देशन बोस्को लेस्ली मार्टिस ने तैयार किया हैं। बता दे की पिछले साल अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने  “मूविंग इन विद मलाइका” शो से ओटीटी पर डेब्यू किया था। इसी शो में अभिनेत्री ने अपने काफी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे की चर्चा की थी।

इसी के साथ ही अपने काफी राज खोले थे। बता दे की अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस अभिनेत्री की हर एक झलक पाने के लिए काफी बेताब रहते हैं। इसी लिए अभिनेत्री हर रोज सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। अभिनेत्री के फैन फॉलोविंग की बात करे तो इंस्टाग्राम पर इनके लगभग 17.5M फॉलोवर्सच हैं।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share