कलाकार मनीषा कोइराला के लिए एक ही गाने में जावेद अख्तर ने 21 उपमाएं लिखी, जावेद अख्तर की यह लाइन सुन बोल पड़े आर डी बर्मन...
दोस्तों कलाकार मनीषा कोइराला अपने जमाने के हिट गाने गाए हैं, इनमें से एक गाना जिससे की लोगों द्वारा इनको आज भी याद रखा जाता है। आपको बता दें 1992-अ फिल्म का एक गाना इनसे जबरदस्ती करवाया गया था।
नेपाल के पॉलिटिशन फैमिली में इनका जन्म हुआ, यह बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाना चाहती थी और ऐसा हुआ भी। आपको बता दें कि मनीषा कोइराला बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कही जाती हैं। इन्होंने ऐसे ही गाने दिए हैं जिनकी वजह से लोग इन्हें नहीं भूल पाएंगे। इस फिल्म में इनको जबरदस्ती लिया गया था तो चलिए आपको बताते हैं आखिर इस गाने के पीछे की कहानी क्या है।
सोंग्स को म्यूजिक आरडी बर्मन ने दिया
'1942-अ लव स्टोरी' फिल्म 1994 को थिएटर्स में रिलीज की गई थी, यह फिल्म ब्रिटिश शासन काल से भारतीय लोगों को हुई परेशानी को प्रदर्शित करती है। इस उथल-पुथल भरी जिंदगी में एक प्रेम कहानी भी दिखाई गई। इस फिल्म के गाने सबसे ज्यादा हिट गए थे। जिसके बाद फिल्म के सिंगर को बहुत प्यार मिला। इस फिल्म के सोंग्स को म्यूजिक आरडी बर्मन ने दिया था, आपको बता दें सिंगर के रूप में इनका ही है आखिरी एल्बम था।
जावेद अख्तर ने डायरेक्टर को दी थी सलाह
फिल्म के डायरेक्टर विधा विनोद चोपड़ा थे इन्होंने फिल्म के सोंग्स लिखने के लिए जावेद अख्तर को चुना, जावेद अख्तर अच्छी स्क्रिप्ट भी लिखते थे, इन्होंने ही एक सीन के बाद गाना डालने की डायरेक्टर को सलाह दी थी। इन्होंने डायरेक्टर को कहा कि हीरो जिस चीज में अपनी हीरोइन खोज रहा है वहां एक गाना डालना चाहिए, लेकिन डायरेक्टर ने कम बजट के चलते ऐसा करने से मना कर दिया।
लेकिन जावेद अख्तर डायरेक्टर के पीछे ही पड़ गए और अंत में विधा विनोद को उनके सामने झुकना पड़ा और वे बोले ठीक है! आप गाना लिखिए आगे का फिर देखते हैं।
जावेद अख्तर की यह लाइन सुन बोल पड़े आर डी बर्मन
कुछ दिनों तक जावेद अख्तर ने कोई गाना नहीं लिखा वे सोच रहे थे डायरेक्टर को यह सब थोड़ी याद होगा। फिल्म के दौरान डायरेक्टर की मीटिंग आर डी बर्मन से हुई। इसी बीच डायरेक्टर ने जावेद अख्तर से पूछा क्या गाना लिख लिया। अपनी बात को संभालते हुए जावेद बोले-मैं सोचा आप को कहां दिलचस्पी होगी इसलिए मैंने गाना नहीं लिखा। नहीं तो मैं सोच ही रहा था "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा"। आर डी बर्मन यह गाना सुनते ही बीच में बोल पड़े बहुत बढ़िया, लिखो इस गाने को तुरंत। आपको बता दें जावेद अख्तर ने यह लाइन उस समय ऐसे ही बोली थी।