RJ18-Logo
"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" शो की पूरी कास्ट ने गोकुलधाम सोसाइटी में तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया, देखें वीडियो-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 267 | 0 | 2 years ago

"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" शो की पूरी कास्ट ने गोकुलधाम सोसाइटी में तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया, देखें वीडियो

"तारक मेहता का उल्टा चश्मा"शो गोकुलधाम सोसाइटी में कुछ इस तरह मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस; देखिए वायरल वीडियो…

दोस्तों भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए हैं इस खुशी में "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" की पूरी कास्ट ने जश्न मनाया है। गोकुलधाम सोसायटी के सभी मेंबर्स को इस पावन पर्व पर राष्ट्रगान गाते सुना गया। भारतीय परंपरा और विरासत को बनाए रखते हुए लोगों में राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाई गई।

image source- google search

नेशनल एंथम सुनते ही लोगों में देशभक्ति की भावना जाग जाती है। भारतीयों को गौरवान्वित महसूस कराने के लिए-गोकुलधाम सोसायटी के लोगों द्वारा एक ही स्वर में, नागरिक कर्तव्य को पूरा करने की प्रतिज्ञा करते हुए राष्ट्रगान गाया गया। गोकुलधाम सोसायटी के सभी मेंबर और डायरेक्टर असित मोदी द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। इसका एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो को देखकर आप भी देशभक्ति की भावना से भर जाएंगे।
डायरेक्टर असित मोदी ने कहा-भारतीय नेशनल फ्लैग भारत के लिए गर्व और देशभक्ति का सूचक रहा है। यह अमृत महोत्सव आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में मनाया जा रहा है।

शो मे नेशनल कैंपेन 'हर घर तिरंगा' का ट्रैक भी चला। यह कैंपेन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने और आजादी का दिवस मनाने के लिए हर घर में तिरंगा लगाने के लिए लोगों को इनकरेज किया गया।

"तारक मेहता का उल्टा चश्मा"शो 14 साल से दर्शकों की पसंद बना हुआ है। यह एक कॉमेडी शो है। पहली बार टीवी पर 28 जुलाई 2008 को ब्रॉडकास्ट किया गया। यह शो अपनी 15वीं वर्षगांठ मना रहा है। शो ने 3500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। आपको बता दे लीला फिल्म प्रोडक्शन यूट्यूब पर गोकुलधामची दुनियादारी मराठी में और तेलुगु में तारक मामा अयो रामा फ्लो करता है।

Tags तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो गोकुलधाम सोसाइटी 75वां स्वतंत्रता दिवस वायरल वीडियो तिरंगे को सलामी राष्ट्रगान गाया
Share