RJ18-Logo
MS Dhoni ने Ajinkya Rahane पर जताया था भरोसा, अब 19 गेंद में 6,6,6.. की बरसात करके सबको चौकाया-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 799 | 0 | 1 year ago

MS Dhoni ने Ajinkya Rahane पर जताया था भरोसा, अब 19 गेंद में 6,6,6.. की बरसात करके सबको चौकाया

MS Dhoni ने Ajinkya Rahane पर जताया था भरोसा, अब 19 गेंद में 6,6,6.. की बरसात करके सबको चौकाया

आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को जीत के लिए 158 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने आराम से हासिल कर लिया. चेन्नई की जीत के हीरो अजिंक्य रहाणे रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स की यह तीन मुकाबलों में दूसरी जीत है, वहीं मुंबई ने लगातार दूसरा मुकाबला गंवाया है. इस जीत के बाद सीएसके की टीम अंकतालिका में टॉप पर आ गई है. अजिंक्य रहाणे

मात्र 19 गेंदों पर अजिंक्य रहाणे ने जड़ दिया अर्धशतक

सीएसके की शुरुआत खराब रही और उसने चौथी ही गेंद पर डेवोन कॉन्वे का विकेट गंवा दिया, जिन्हें जेसन बेहरेनडॉर्फ ने बोल्ड किया. इसके बाद तो अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने तूफानी बैटिंग से महफिल लूट ली. रहाणे और दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 82 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप में 61 रन तो रहाणे के ही बल्ले से निकले. इस दौरान रहाणे ने सिर्फ 19 गेंदों पर ही पचासा पूरा कर लिया, जो आईपीएल 2023 की सबसे तेज फिफ्टी रही.

अजिंक्य रहाणे के साथ में ऋतुराज गायकवाड़ ने भी खेली ताबड़तोड़ पारी

सीएसके के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे रहाणे ने अपनी इस यादगार पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए. रहाणे को पीयूष चावला ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. रहाणे के आउट होने के बाद शिवम दुबे (28 रन) और ऋतुराज ने 43 रनों की साझेदारी करके सीएसके को जीत के करीब ला दिया. फिर अंबति रायडू और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच चौथे विकेट के लिए 34 रनों की अटूट पार्टनरशिप हुई. ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं रायडू 20 रनों पर नॉटआउट रहे.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share