RJ18-Logo
नयनतारा और विग्नेश ने हनीमून से लौटने के बाद अपनी फोटोस और वीडियोस फैंस के साथ शेयर की, तस्वीरें वायरल-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 427 | 0 | 2 years ago

नयनतारा और विग्नेश ने हनीमून से लौटने के बाद अपनी फोटोस और वीडियोस फैंस के साथ शेयर की, तस्वीरें वायरल

हनीमून से लोटे एक्ट्रेस नयनतारा-विग्नेश, ट्रांसपेरेंट टॉप में अभिनेत्री की तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल…

साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की जिंदगी के पलों को इंजॉय कर रही है। नयनतारा ने हाल ही में विग्नेश से कुछ दिन पहले ही शादी की है। शादी के बाद दोनों थाईलैंड घूमने के लिए निकल गए थे। नयनतारा ने अपनी हनीमून की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। हाल ही में दोनों अपने हनीमून से वापस भी आ गए।

नयनतारा और विग्नेश ने हनीमून से लौटने के बाद अपनी फोटोस और वीडियोस फैंस के साथ शेयर की, तस्वीरें वायरल-image-62bc47a51735f
image source- google search

हनीमून से वापस आने के बाद बिजनेस ने नयनतारा के साथ अपनी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी अपलोड की। दोनों की यह फोटोस फैंस को बहुत पसंद आ रही है। फोटोस में दोनों ने बगीचे में खड़े होकर पोज दिए, दोनों ने अपना सिंपल लुक रखा है। विग्नेश क्रीम ट्राउजर और शर्ट में और नयनतारा व्हाइट ट्रांसपेरेंट टॉप और जींस में बेहद अच्छे दिख रहे हैं।

नयनतारा और विग्नेश ने हनीमून से लौटने के बाद अपनी फोटोस और वीडियोस फैंस के साथ शेयर की, तस्वीरें वायरल-image-62bc47a51735f
image source- google search

कुछ फोटोस में नयनतारा ने सेल्फी भी ली है। इस लुक में नयनतारा न्यू पोनीटेल और लाइट मेकअप किया है इन्होंने लाल रंग का पर्स करें कर रखा है और वाइट साबर पहना हुआ है। इस सिंपल लुक में नयनतारा बला की खूबसूरत लग रही है।

नयनतारा और विग्नेश ने हनीमून से लौटने के बाद अपनी फोटोस और वीडियोस फैंस के साथ शेयर की, तस्वीरें वायरल-image-62bc47a51735f
image source- google search

आपको बता दें कि नयनतारा शाहरुख खान की फिल्म में भी नजर आएंगी अपने हनीमून से लौटने के बाद नयनतारा आपने फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गई हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल पूरे करने के बाद शाहरुख खान सैटरडे के दिन लाइव आए थे उन्होंने अपनी फिल्म जवान के बारे में कुछ कहा तो नहीं लेकिन उन्होंने बताया कि इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में होंगी।

 

नयनतारा इस फिल्म के अलावा चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में भी दिखेंगी इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ काम करती नजर आएंगी। नयनतारा पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ भी काम करेगी । नयनतारा और विग्नेश ने शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन दिया, इस भव्य समारोह में शाहरुख खान, रजनीकांत निर्देशक एटली, थलपति विजय और अजीत जैसे बड़े-बड़े एक्टर्स शामिल हुए।

Tags विग्नेश हनीमून साउथ इंडस्ट्री एक्ट्रेस नयनतारा पर्सनल लाइफ थाईलैंड सोशल मीडिया
Share